ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह बाहर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को जबरदस्त झटका लगा है. टीम का बेहद अहम हिस्सा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.

बुमराह की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है. बुमराह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी आराम दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बुमराह की पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर पाया गया है, जिसके चलते वो 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं हो पाएंगे.

बुमराह के बदले टीम में उमेश यादव को शामिल किया गया है. यादव वेस्टइंडीज दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा की मौजूदगी में उन्हें मौका नहीं मिल पाया था.

बुमराह अब बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे और रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे.

वेस्टइंडीज में दिखा बुमराह का कहर

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के क्लीन स्वीप में बुमराह की शानदार गेंदबाजी का सबसे बड़ा हाथ रहा.

बुमराह ने 2 टेस्ट की सीरीज में 4 पारियों में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए थे. इस दौरान बुमराह ने हैट्रिक भी ली थी और टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले वो भारत के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने.

बुमराह ने दोनों मैच की एक-एक पारी में 5 विकेट भी लिए और चार अलग-अलग देशों में पारी में 5 विकेट लेने वाले एशिया के पहले तेज गेंदबाज बने. साथ ही बुमराह टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 अक्टूबर से फ्रीडम टेस्ट सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की फ्रीडम टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से विशाखापत्तनम में होगी.

सीरीज का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 19 अक्टूबर से रांची में शुरू होगा. दोनों देशों के बीच होने वाली ये सीरीज गांधी-मंडेला ट्रॉफी के लिए खेली जाएगी.

फ्रीडम सीरीज के लिए ये टीम इंडियाः

मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×