ADVERTISEMENTREMOVE AD

जय शाह ने किया ऐलान- "IPL 2022 भारत में ही होगा"

जय शाह ने IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की पुष्टि की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में क्रिकेट देखने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) ने शनिवार को स्पष्ट किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन भारत में होगा.

शाह ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात की पुष्टि की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाह ने कहा,

"मुझे पता है कि आप सभी सीएसके को चेपॉक में खेलते देखने का इंतजार कर रहे हैं. खैर, वह क्षण बहुत दूर नहीं है.आईपीएल का 15वां सीजन भारत में होगा और दो नई टीमों के शामिल होने के साथ यह पहले से कहीं अधिक रोमांचक होगा."

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि आप सभी सीएसके को चेपॉक में खेलते देखने का इंतजार कर रहे हैं. खैर, वह क्षण बहुत दूर नहीं है. आईपीएल का 15वां सीजन भारत में होगा और दो नई टीमों के शामिल होने के साथ यह पहले से कहीं अधिक रोमांचक होगा."

अक्टूबर में राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की थी कि लखनऊ और अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी को आईपीएल सीजन 2022 में जोड़ा जाएगा, जिससे यह टूर्नामेंट का एकमात्र दूसरा सीजन बन जाएगा जिसमें दस टीमें शामिल होंगी.

आईपीएल का 2021 संस्करण भारत में शुरू हुआ था, लेकिन भाग लेने वाली फ्रेंचाइजी के टीमों में कई कोविड-19 मामले सामने आने के कारण इसे बीच में ही निलंबित कर दिया गया था.

इसके बाद, आईपीएल के दूसरे फेस को सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पूरा किया गया था. इससे पहले आईपीएल 2020 का भी पूरा सीजन यूएई में आयोजित हुआ था.

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×