ADVERTISEMENTREMOVE AD

1983 के इतने साल बाद भी क्यों कपिल देव का 'जादू' कम नहीं हुआ,5 पॉइंट्स में समझें

कपिल देव को केवल 1983 विश्व कप की वजह से ही याद नहीं किया जाता बल्कि इसके कई और भी फेक्टर हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में हर वो इंसान जिसने कभी 1983 वर्ल्ड कप (1983 World Cup) की कहानी सुन या देख रखी हो, वो उस करिश्मे को कभी भूल नहीं सकता. लेकिन ये करिश्मा अकेला नहीं है जो हर क्रिकेट प्रेमी को याद रहता है बल्कि इसके साथ उस करिश्माई कप्तान को भी खूब याद किया जाता है जिसके बूते ये जीत संभव हो पाई थी. जी, हम बात कर रहे हैं भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन क्या कपिल देव को केवल 1983 विश्व कप की वजह से ही याद किया जाता है? इसका जवाब है- नहीं, कपिल देव इतना पसंद किए जाते हैं तो इसके पीछे और भी कई कारण हैं.

1983 के करिश्मे के पीछे कपिल देव

भारत 1983 वर्ल्ड कप तक एक औसत दर्जे की टीम भी नहीं माना जाता था. भारत से किसी को कितनी उम्मीद हो सकती थी इसका अंदाजा आपको इसी से लग जाएगा कि भारतीय टीम इससे पहले 2 वर्ल्ड कप में सिर्फ 1 मैच जीती थी. इस वर्ल्ड कप में भारत की शुरुआत अच्छी रही और शुरुआती 2 मैच जीत लिए. इसके बाद 2 मैच लगातार हार भी गए. लेकिन सेमिफाइनल में पहुंचने के लिए जिम्बाबे को हराना जरूरी था.

इस अहम मैच में भारत के 4 विकेट सिर्फ 9 रन पर गिर चुके थे, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान कपिल देव ने 175 रनों की अपनी करियर बेस्ट पारी खेल डाली और भारत को इस संकट से निकालकर सेमिफाइनल में प्रवेश करा दिया.
इसके बाद से कपिल देव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत 1983 में विश्व चैंपियन बना. इसे याद रखने के लिए अब कपिल देव पर '83' नाम से फिल्म भी बन चुकी है.
0

'भारतीय क्रिकेट के नटराज' और हरियाणा हरिकेन

कपिल देव के बारे में दो नाम बहुत प्रचलित हैं- 'भारतीय क्रिकेट के नटराज' और हरियाणा हरिकेन. कपिल इन दोनों ही नामों से बहुत फेसम हैं. घरेलू क्रिकेट कपिल देव हरियाणा की टीम से ही खेलते थे. उनके हरफनमौला खेल के चलते उन्हें हरियाणा हरिकेन के नाम से जाना जाने लगा. उनका दूसरा प्रचलित नाम 'भारतीय क्रिकेट का नटराज' है.

कपिल देव जब शॉट खेलते तो उनका लहराता पांव और बॉडी पॉजिशन एकदम शिव के प्रसिद्ध नटराज मुद्रा की तरह होता था. इसके चलते उन्हें नटराज नाम से भी जाना जाने लगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर, ICC की ऑल टाइम ODI रैंकिग में भी टॉप पर

कपिल देव को उनके खेल के लिए खूब याद किया जाता है. कपिल खुद को गेंदबाजी ऑलराउंडर मानते हैं लेकिन जब वो बल्लेबाजी करने आते तो भी गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे. कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में वो मुकाम हासिल किया जहां अब तक कोई नहीं पहुंच सका है.

उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में कुल 5248 रन बनाए और गेंद से 434 विकेट भी लिए. टेस्ट में 4,000 से ज्यादा रन बनाने वाले और 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले वो दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.

आपको ये भी बता दें कि कपिल देव इतने समय बाद भी ICC की ऑल टाइम ODI रैंकिंग में टॉप पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल देव 434 विकेट्स के साथ भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. हालांकि अश्विन उनका ये रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं और ये जल्दी ही टूट सकता है.

4 किताबें लिख चुके, 8 अवॉर्ड्स से सम्मानित

भारत के महानतम ऑलराउंडर कपिल देव अब तक चार किताबें लिख चुके हैं जो खासी चर्चा में रही हैं. इसमें तीन आत्मकथात्मक और सिख धर्म पर एक किताब है. आत्मकथात्मक रचनाओं में बाय गॉड्स डिक्री जो 1985 में छपी थी, 1987 में क्रिकेट माई स्टाइल और 2004 में स्ट्रेट फ्रॉम द हार्ट. उनकी नई पुस्तक वी, द सिख्स का विमोचन 2019 में किया गया था. इसके अलावा कपिल देव को 8 पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.

  • 1979-80 में अर्जुन पुरस्कार

  • 1982 - पद्मश्री

  • 1983 - विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर

  • 1991 - पद्म भूषण

  • 2002 - विजडन इंडियन क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी

  • 2010 - आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम

  • 2013 - NDTV द्वारा भारत में 25 महानतम वैश्विक जीवित महापुरूष

  • 2013 - सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब फिल्म के जरिए कपिल की कहानी

कपिल देव की कहानी अब तक लोग या तो सुनते थे या किताबों में पढ़ते थे. लेकिन पहली बार 1983 के शानदार सफर को फिल्म में पिरोया गया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का रोल प्ले किया है. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. कपिल की ये फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ रही है.

कपिल का ही जादू है कि 1983 वर्ल्ड कप के इतने सालों बाद भी उनकी याद सबके जहन में ताजा है और उनसे जुड़ी हर चीज को जानने के लिए लोग उत्साहित रहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें