ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉर्ड्स टेस्टः दूसरी पारी में इंग्लैंड ने की वापसी, रॉय का अर्धशतक

जेसन रॉय और जैक लीच ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक लगाया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लॉर्ड्स में हो रहे इकलौते टेस्ट में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अच्छी वापसी की है. टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने 122 रन बना लिए हैं. टीम ने सिर्फ रॉरी बर्न्स का विकेट गंवाया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने पहली पारी में आयरलैंड को मिली 122 रन की बढ़त को खत्म कर दिया.

इंग्लैंड के लिए नाइट वॉचमैन के तौर पर आए स्पिनर जैक लीच 60 और अपना पहला टेस्ट खेल रहे जेसन रॉय ने 52 रन बना लिए हैं और क्रीज पर टिके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार दिन के इस टेस्ट के दूसरे दिन भी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और ओपनर रॉरी बर्न्स सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. उस वक्त टीम का स्कोर सिर्फ 26 रन था. बर्न्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आए जेसन रॉय, जो पहली पारी में ओपनिंग के लिए उतरे थे.

रॉय ने टेस्ट के पहले दिन नाइट वॉचमैन आए जैक लीच के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की. दोनों ने आयरलैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और लंच तक दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़ डाले. इस बीच पहले जैक लीच ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर जेसन रॉय ने भी अपने पहले ही टेस्ट में अर्धशतक लगा दिया. दोनों का ये पहला अर्धशतक है.

आयरलैंड को इकलौती सफलता ब्यॉड रैंकिन ने दिलाई.

टेस्ट के पहले दिन 85 रन पर ऑल आउट होने के बाद इंग्लैंड ने आयरलैंड को पहली पारी में 207 रन पर रोक लिया था. आयरलैंड के लिए बालबर्नी ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड, ऑली स्टोन और सैम कुरैन ने 3-3 विकेट लिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×