ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट से दूर धोनी गोल्फ में आजमा रहे हाथ, केदार जाधव दे रहे साथ

एमएस धोनी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्रिकेट से 2 महीने के ब्रेक लेने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अमेरिका में गोल्फ खेलते हुए दिखे. धोनी के साथ भारतीय टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव भी थे.

केदार जाधव ने धोनी के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इस फोटो में भी धोनी एक बार फिर अपने सिर पर काला कपड़ा बांधे हुए दिखे. हाल ही में जयपुर एयरपोर्ट पर भी धोनी इसी अंदाज में दिखे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो के साथ जाधव ने कैप्शन में लिखा,धो

"राष्ट्रीय खेल दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं. हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को याद कर रहे हैं."

गुरुवार 29 अगस्त को देश में महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

0
जाधव फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया का हिस्सा नही हैं. हालांकि वनडे सीरीज के दौरान टीम में शामिल थे. वहीं धोनी ने क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया है. इस दौरान धोनी ने हाल ही में 15 दिन तक कश्मीर में सेना की अपनी टेरिटोरियल आर्मी की बटालियन के साथ ट्रेनिंग की थी.

धोनी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है. धोनी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे थे. वहीं, जाधव को भी टी-20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से 3 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी. इसके बाद दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×