आईपीएल-12 के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में चेन्नई का मुकाबला तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा.
विशाखापत्तनम में हुए इस मैच में जीत के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ मैदान पर खेलते दिखे.
प्रेजेंटेशन सेरेमनी खत्म होने के बाद धोनी की पत्नी साक्षी धोनी और उनकी बेटी जीवा मैदान में आ गए. इस दौरान सुरेश रैना की बेटी ग्रासिया और टीम के बाकी खिलाड़ियों के बच्चे भी मैदान में उतर आए.
इसके बाद धोनी बेटी जीवा के साथ खेलते दिखे. जीवा अपने पापा धोनी को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़ती रही, लेकिन वो उनके पास नहीं पहुंच पाई. जीवा के साथ रैना की बेटी ग्रासिया भी धोनी को पकड़ने में जुट गई, लेकिन कोई भी सफल नहीं हो पाया.
धोनी और रैना ने मैच के बाद अपने-अपने परिवार के साथ मैदान पर काफी वक्त बिताया.
- 01/05जीवा और ग्रासिया के साथ धोनी और रैना(फोटो- IPL)
- 02/05जीवा के साथ धोनी(फोटो- IPL)
- 03/05अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी ग्रासिया के साथ सुरेश रैना(फोटो- IPL)
- 04/05अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी ग्रासिया के साथ सुरेश रैना(फोटो- IPL)
- 05/05बेटी जीवा के साथ धोनी(फोटो- IPL)
सुरेश रैना ने ट्वीट कर फाइनल में पहुंचने पर खुशी जाहिर की. रैना ने दोनों टीमों के प्रदर्शन की तारीफ भी की.
इस मैच में जीत के साथ ही चेन्नई ने आईपीएल में 100 जीत भी हासिल कर ली है. लीग में 100 मैच जीतने वाली चेन्नई दूसरी टीम है. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने भी इसी सीजन में 100वीं जीत हासिल की थी.
दोनों टीमों के बीच रविवार 12 मई को होने वाला फाइनल हैदराबाद में खेला जाएगा. आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच ये चौथा फाइनल होगा. अभी तक दो बार मुंबई और एक बार चेन्नई को जीत मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)