ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी का दर्द छलका-‘कुछ लोग चाहते हैं कि आज ही रिटायर हो जाऊं’

वर्ल्ड कप में धीमी पारियों की वजह से आलोचना झेल रहे एम एस धोनी ने रिटायरमेंट की सलाह देने वालों को जवाब दिया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट वर्ल्ड कप में धीमी पारियों की वजह से आलोचना झेल रहे एम एस धोनी ने रिटायरमेंट की सलाह देने वालों को जवाब दिया है. रिटायरमेंट के सवाल पर धोनी ने कहा उन्हें खुद पता नहीं कि वह कब रिटायर होंगे लेकिन बहुत सारे लोग चाहते हैं कि कल के गेम के बाद ही रिटायर हो जाऊं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माही के इरादे पर उठ रहे हैं सवाल

दरअसल क्रिकेट फैन्स इस वर्ल्ड कप में धोनी से काफी ज्यादा उम्मीद किए बैठे थे. वर्ल्ड कप की सात पारियों में धोनी की 223 रन से वे संतुष्ट नहीं हैं. रविवार को 38 साल के होने वाले धोनी क्रिटिक्स के निशाने पर हैं. यहां तक कि सचिन तेंदुलकर ने भी कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ केदार जाधव के साथ उनकी साझेदारी में इच्छाशक्ति की कमी झलक रही थी.

वैसे धोनी ने खुद कहा था कि वह वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद रिटायरमेंट पर विचार कर सकते हैं. और अब भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ कई लोग चाह रहे हैं कि वह अब अपने आगे के प्लान बारे में बताएं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिनिशर के तौर पर धोनी की काबिलियत पर संदेह

इस बीच, ABP न्यूज का दावा है कि उसके रिपोर्टर ने जब शनिवार को श्रीलंका से भारत के मैच से पहले पूछा कि रिटायरमेंट कब लेंगे तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. औसत से नीचे के प्रदर्शन के लिए कुछ लोग धोनी में इच्छाशक्ति की कमी को जिम्मेदार मान रहे हैं तो कुछ लोग फिनिशर के तौर पर उनकी काबिलियत पर संदेह कर रहे हैं, जबकि एक वक्त में वह शॉर्ट फॉरमेट के टॉप प्लेयर माने जाते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी अगले साल आईसीसी के टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन करेगी. टी 20 वर्ल्ड कप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होगा. देखना यह है कि इस टीम में धोनी जगह बना पाते हैं या नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×