वर्ल्ड कप 2019 में टीम के चयन के वक्त से ही सबसे ज्यादा विवाद अंबाती रायडू को न चुनने को लेकर हुआ था. रायडू ने 16 उसके बाद ‘थ्री डी चश्मों’ वाला ट्वीट किया था, जो चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के उस बयान पर था, जो उन्होंने विजय शंकर को चुनने के वक्त दिया था.
हालांकि अब चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा है कि उन्होंने इस ट्वीट का आनंद लिया और उन्हें ये पसंद आया. साथ ही प्रसाद ने कहा कि रायडू को न चुनने के पीछे चयन समिति की पसंद-नापसंद कारण नहीं था.
वर्ल्ड कप के दौरान पहले शिखर धवन, फिर विजय शंकर को चोट लग गई थी. इसके बावजूद रायडू को टीम में मौका नहीं मिल पाया. इसके तुरंत बाद ही रायडू ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के ऐलान के दौरान प्रसाद ने कहा कि 2018 में जब रायडू फिटनेस टेस्ट में फेल हुए थे तो इसी चयन समिति ने उनका समर्थन किया था और फिर वो टीम में आ पाए थे.
“जब रायडू को टी-20 में प्रदर्शन के आधार पर वनडे टीम में शामिल किया गया था तो आलोचना हुई थी लेकिन हमने उसके बारे में सोचा था. जब वह फिटनेस टेस्ट में फेल हुआ तो हमने उनका समर्थन किया. उन्हें फिटनेस कार्यक्रम में रखा.”एमएसके प्रसाद, मुख्य चयनकर्ता
प्रसाद ने कहा कि कुछ कॉम्बिनेशन के कारण रायडू टीम के लिए फिट नहीं बैठ पाए और उन्हें चुना नहीं जा सका, लेकिन इसका ये मतलब नहीं था कि वो उनके खिलाफ हैं.
“कुछ कॉम्बिनेशन की वजह से उसे नहीं चुना गया, इसका मतलब ये नहीं कि चयन समिति उसके खिलाफ है. ये देखने के लिए कि रायडू टीम सेटअप में कहां फिट होते हैं कई कार्यक्रम तैयार किए गए थे. चयन समिति किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ कोई भावना नहीं रखते हैं. रायडू इसको लेकर काफी भावुक हैं और पूर्व क्रिकेटर होने के नाते हम भी इसको लेकर भावुक हैं”एमएसके प्रसाद, मुख्य चयनकर्ता
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन 15 अप्रैल को हुआ था. इस दौरान जब अंबाती रायडू के बजाए विजय शंकर को चुना गय तो एमएसके प्रसाद ने शंकर को ‘थ्री डी खिलाड़ी’ बताया था. इसके अगल ही दिन 16 अप्रैल को रायडू ने ‘थ्री डी चश्में’ वाला ट्वीट किया था.
इस ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर प्रसाद ने कहा,
“मैंने उस ट्वीट का आनंद लिया. वो बिल्कुल सही वक्त पर किया गया ट्वीट था. बड़ा मजेदार ट्वीट था. मुझे नहीं पता कैसे उन्हें कैसे ये दिमाग में आया, लेकिन वो एक मजेदार ट्वीट था.”
प्रसाद ने ये मानने से भी इंकार कर दिया कि चौथे नंबर पर बल्लेबाज नहीं होने के कारण भारतीय टीम हारी. प्रसाद ने पंत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने चौथे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की.
(IANS इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)