ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार से निराश न्यूजीलैंड के नीशम, कहा-खेल से अच्छा है, बेकरी खोल लो

दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले वर्ल्ड कप फाइनल का सुपर ओवर भी रहा टाई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड कप- 2019 के फाइनल में हार के बाद न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम बेहद दुखी नजर आए. लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाला मुकाबला सुपर ओवर तक गया और मेजबान इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री मारने के आधार पर मैच जीत लिया. नीशम सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीशम ने मैच के बाद ट्वीट किया, "यह दुखद है. उम्मीद है कि अगले दशक में एक या दो दिन ऐसे होंगे जब मैं मैच के आखिरी आधे घंटे के बारे में न सोचूं. इंग्लैंड को शुभकामनाएं, वे जीत के हकदार थे."

नीशम ने लिखा, "आज जो समर्थक आए उनको धन्यवाद. हम दिन भर आपकी आवाजें सुन रहे थे. माफ कीजिएगा, हम आपकी इच्छा पूरी नहीं कर पाए."

नीशम की निराशा का आलम ये था कि उन्होंने बच्चों को खेल न चुनने की सलाह देते हुए कहा, "बच्चों खेल मत चुनना. बेकरी खोल लो या कुछ और चुनो और 60 की उम्र में हंसी-खुशी दुनिया से विदा हो जाओ."

0

इंग्लैंड ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए 15 रन बनाए. न्यूजीलैंड के सामने लक्ष्य 16 रन का था, लेकिन जिमी नीशम की कोशिशों के बावजूद कीवी टीम भी 15 रन बना सकी. जब यहां भी मैच टाई हुआ, तो मैच का फैसला कैसे हुआ? उसके लिए नियमों को समझना जरूरी है.

सुपर ओवर के नियम

  • जो टीम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करती है, सुपर ओवर में उसे ही पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है.
  • दोनों टीमों को 6 गेंद और 3 बल्लेबाज मिलेंगे. अगर दो विकेट गिरते हैं तो ओवर वहीं खत्म हो जाता है.
  • अगर सुपर ओवर में भी दोनों टीमों का का स्कोर टाई होता है, तो उसके लिए वर्ल्ड कप की ‘प्लेइंग कंडीशंस’ के मुताबिक दोनों टीमों की बाउंड्री की संख्या गिनी जाती है. यानी मुख्य इनिंग और सुपर ओवर में लगाई गई बाउंड्री की संख्या को गिना जाता है.
इंग्लैंड ने अपनी पारी में 22 चौके और 2 छक्के समेत 24 बाउंड्री जड़ी. वहीं सुपर ओवर में भी 2 चौके लगाए. इस तरह इंग्लैंड ने कुल 26 बाउंड्री लगाई. वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 14 चौके और 2 छक्कों के साथ कुल 16 बाउंड्री स्कोर की, जबकि सुपर ओवर में सिर्फ एक छक्का लगाया.

ये है वो आखिरी गेंद जिस पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज गुप्टिल रनआउट हो गए और वर्ल्ड कप ट्रॉफी न्यूजीलैंड के हाथ से चली गई-

हालांकि आईसीसी के नियमों पर पूरी दुनिया के खिलाड़ियों और फैन्स ने सवाल खड़े किए हैं लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट का विश्व विजेता बन चुका है और नए विजेता के लिए अगले चार साल का इंतजार करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×