ENG vs PAK Live Score T20 World Cup Final: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों अब तक एक-एक बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं. इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. पहले दोनों टीमों के बीच इस महामुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट आप हमारे इस लाइव ब्लॉग में देख सकते हैं.
इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंद पर 7 रन की जरूरत
इंग्लैंड को जीत के लिए 12 गेंदों पर 7 रनों की जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, स्कोर 84/4
इंग्लैंड का चौथा विकेट हैरी ब्रुक के रूप में गिरा है. ब्रुक 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ब्रुक का विकेट शादाब ने लिया और कैच शाहीन अफरीदी ने लिया. इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल 4 विकेट के नुकसान पर 4 रन है.
इंग्लैंड का स्कोर पावर प्ले में 3 विकेट पर 49 रन
पाकिस्तान के 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड का स्कोर पावर प्ले खत्म होने पर 3 विकेट के नुसान पर 49 रन है. इंग्लैंड का जो तीन विकेट गिरा है, वो ओपनर हेल्स और कप्तान बटलर इसके अलावा सॉल्ट का विकेट गिरा है. इसमें से रउफ ने दो विकेट (बटलर और सॉल्ट) लिया है. वहीं, शाहीन अफरीदी ने एलेक्स हेल्स का विकेट लिया था.
इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान बटलर आउट
इंग्लैंड का तीसरा विकेट कप्तान जॉस बटलर के रूप में गिरा है. बटलर, रउफ की गेंद पर कैच थमा बैठे. फिलहाल, इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 45 रन है.