दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के भारत बनाम पाकिस्तान (INDvsPak) के बीच हुए मैच में पाकिस्तान को शानदार जीत हासिल हुई.
जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में आकर एक स्पीच देकर कुछ नसीहत दीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
आपको बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान का ये मैच 24 अक्टूबर को दुबई (Dubai) में खेला गया था. जिसमे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी कर पाकिस्तान को 150 रन का टारगेट दिया था जिसे पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गवाए आसानी से प्राप्त कर लिया था.
हम एक टीम की शक्ल में जीते हैं, जीत किसी अकेले की नहीं- बाबर आजम
वीडियो में देखा जा सकता है की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम जब ड्रेसिंग रूम में आते हैं तो खिलाड़ी उनका तालियों से स्वागत करते हैं. जिसके बाद बाबर आजम बोलना शुरू करते हैं. बाबर आजम कहते हैं.
"देखो भाइयों ये इंडिविजुअल किसी की परफॉर्मेंस नहीं है, ये एज ए टीम (As a Team) हम जीते हैं और ये चीज छोड़नी नहीं है"
उन्होंने आगे कहा अभी यह शुरुआत है, एन्जॉय करो लेकिन ओवर एक्साइटेड नहीं होना अभी हमारे आगे काफी मैच है, ये गुजर गया, हमें आगे फोकस करना है सब एन्जॉय करेंगे मिल कर करेंगे, लेकिन फोकस हमारा एक है वो क्या है - वर्ल्ड कप जीतना...
किसी भी टाइम हम रीलैक्स नहीं होंगे. बाबर आजम बार बार दोहराते हैं कि एन्जॉय करना है लेकिन ओवरएक्साइटेड नहीं होना है. सब लोग अपना 100 परसेंट दें. वैरी वेल डन.
बाबर आजम की इन्हीं नसीहतों के साथ उनकी स्पीच तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खत्म हो जाती है. ड्रेसिंग रूम के इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)