भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पिछले महीने की शुरुआत में कहा था कि भारतीय टीम 2023 में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और इसे UAE में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
शाह के इस बयान के बाद से कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा ने अब इसपर नई प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर पाकिस्तान भी 2023 ODI वर्ल्ड कप के लिए भारत न जाए तो इसे (वर्ल्ड कप) कौन ही देखेगा.
जय शाह के बयान पर रमीज राजा ने तोड़ी चुप्पी
शाह ने पिछले महीने मुंबई में BCCI की 91वीं वार्षिक आम बैठक के बाद कहा था, ''एशिया कप के लिए तटस्थ स्थान पहली बार नहीं है और हमने फैसला किया है कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे...पाकिस्तान जाना है कि नहीं इसका फैसला सरकार करेगी, इसलिए हम उस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन 2023 एशिया कप के लिए, यह तय है कि टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा." इसपर अब पाकिस्तान के कप्तान रमीज राजा ने उर्दू न्यूज से बात करते हुए कहा है कि,
“अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है, तो इसे कौन देखेगा? हमारा स्टैंड साफ है: अगर भारतीय टीम यहां आती है तो हम वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे. अगर वे नहीं आते हैं तो हमारे बिना विश्व कप खेल सकते हैं. हम आक्रामक रुख अपनाएंगे. हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है."रमीज राजा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष
'पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में सुधार करने की जरूरत'
रमीज ने आगे कहा कि "मैंने हमेशा कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है और यह तभी हो सकता है जब हम अच्छा प्रदर्शन करें. 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में हमने भारत को हरा दिया. टी20 एशिया कप में हमने भारत को हराया. एक साल में, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाली भारतीय टीम को दो बार हराया"
अगले साल एशिया कप के अलावा, एफटीपी के अनुसार, पाकिस्तान को 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी करनी है. पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के बाद से, चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में निर्धारित होने वाली पहली आईसीसी प्रतियोगिता होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)