आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 203) के 22वें मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों मिली 8 विकेट की करारी शिकस्त को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है. एक तरफ जहां पूर्व खिलाड़ी बाबर आजम और उनकी टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
आइये आपको बताते हैं कि पाकिस्तान की हार पर किसने क्या कहा?
दिग्गजों ने उठाए सवाल
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने निराश होकर कहा, "हां, यह इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की सबसे शर्मनाक हार है."
अख्तर ने आगे कहा, "मुझे इस बात का डर था, ये बात मैं पहले भी कह चुका हूं. अफगानिस्तान की टीम रन-ओवर टीम नहीं थी. वे पाकिस्तान के बराबर थे. शायद वे आज बेहतर टीम थीं क्योंकि उन्होंने मैच जीत लिया. इस खेल के बारे में कहने के लिए मेरे पास शब्द खत्म हो गए हैं."
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने 'X' पर पोस्ट कर लिखा, "अफगानिस्तान को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई. अफगानिस्तान आज खेल के सभी पहलुओं में पाकिस्तान से बेहतर था. हमारी गेंदबाजी ठीक नहीं थी और फील्डिंग बहुत खराब थी. पाकिस्तान में जीतने की कोई भूख नहीं दिखी. अफगानिस्तान ईमानदारी से जीत का हकदार था."
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए वकार यूनुस ने कहा कि पाकिस्तान का मैदान पर कोई रवैया नहीं था और सब कुछ अव्यवस्थित लग रहा था.
ये पाकिस्तान टीम नहीं है. मैं जानता हूं की आपको भी पता है. वहां रवैया पूरी तरह से गायब दिखा. कोई तरीका ही नहीं था. ऐसा लग रहा था कि तुम गेंदबाजी करो, तुम गेंदबाजी करो. कहने के लिए बहुत कुछ है. हम पूरी रात यहां बैठ सकते हैं और आलोचना कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने हमें बात करने के लिए बहुत कुछ दे दिया है.वकार यूनुस, पूर्व कप्तान ,पाकिस्तान
"बहुत दर्द हो रहा है"
वकार यूनुस ने आगे कहा, "बहुत दर्द हो रहा है. लेकिन मैं अफगानिस्तान के लिए बहुत खुश हूं. इसके अलावा, मत भूलिए क्योंकि आप जानते हैं कि वे इसके लायक हैं. जिस तरह से वे दबाव झेलते हैं, जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट खेला है. मैं उनके लिए खुश हूं. मैं निराश हूं क्योंकि आप जानते हैं कि मैंने आज क्या देखा है."
"2 साल से एक फिटनेस टेस्ट नहीं"
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा, "आज यह शर्मनाक था. सिर्फ दो विकेट खोकर 280 रन के करीब पहुंचना बहुत बड़ी बात है. गीली पिच हो या नहीं, फील्डिंग, फिटनेस के स्तर को देखें. हम पिछले 3 हफ्तों से चिल्ला रहे हैं कि इन खिलाड़ियों की हालत खराब नहीं हुई है. पिछले दो वर्षों में एक फिटनेस परीक्षण नहीं हुआ. अगर मैं अलग-अलग नाम लेना शुरू कर दूं, तो उनके चेहरे उतर जाएंगे. ऐसा लगता है कि ये लोग हर रोज 8 किलो मटन खा रहे हैं. क्या परीक्षण नहीं होने चाहिए."
पेशेवर रूप से आप लोगों को अपने देश की तरफ से खेलने के लिए पैसे मिल रहे हैं. एक निश्चित मानदंड होना चाहिए. मिस्बाह, जब वह कोच थे, उनके पास वह मानदंड थे. खिलाड़ी उनसे नफरत करते थे लेकिन यह काम कर गया. फील्डिंग पूरी तरह से फिटनेस के बारे में है और यहीं हमारी कमी है. अब हम उसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां हम किंतु-परंतु के लिए प्रार्थना करेंगे.वसीम अकरम, पूर्व कप्तान ,पाकिस्तान
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच में क्या हुआ?
बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान टीम ने बाबर आजम (92 गेंद में 74 रन) और ओपनर अब्दुल्ला शफीक (75 गेंद पर 58 रन) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 282 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर एक ओवर शेष रहते आठ विकेट से मैच जीत लिया. इस हार के साथ ही पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी कमजोर हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)