ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के बाद बोले कामरान अकमल-कोई दूसरी टीम ऐसा नहीं कर पाती

IND vs NZ | पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने नए खिलाड़ियों को मौका देने के फैसले की जमकर तारीफ की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने मौजूदा भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ 3rd T20) सीरीज में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन और टीम मैनेजमेंट की जमकर तारीफ की है.

पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने कहा कि अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने के बावजूद भारत टी20 विश्व कप फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहा है. उन्होंने कहा, "कोई अन्य टीम ऐसा नहीं करती."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अकमल ने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वर्कलोड से निपटने का ये एक अच्छा तरीका है.

'कोई टीम ऐसा नहीं करती जैसा भारत ने किया'

कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की न्यूजीलैंड पर शानदार सीरीज जीत पर बोलते हुए कहा, "ये शानदार जीत है, वो भी कुछ नए खिलाड़ियों के साथ. कोई अन्य टीम ऐसा नहीं करती है. क्योंकि भारत में प्रतिभाओं का जमावड़ा है, वे उन्हें अवसर दे रहे हैं. वे अपने अगले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं और काम के बोझ को अच्छी तरह से मैनेज कर रहे हैं."

भारत के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि,

"रोहित की कप्तानी आक्रामक रही है, जैसे वह बल्लेबाजी करता है. टीम के कुछ प्रमुख सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बावजूद भारत शानदार खेल रहा है. विश्व कप फाइनलिस्ट के खिलाफ इस तरह खेलना एक बड़ी उपलब्धि है."

अकमल ने भारतीय टीम के नए खिलाड़ियों को मौका देने के फैसले पर कहा, "सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बावजूद, जिसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा शामिल हैं, भारत ने टी20ई सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार जीत हासिल की है. उनकी अनुपस्थिति में, आईपीएल स्टार वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल को भारतीय रंग में रंगने का मौका मिला, जबकि रुतुराज गायकवाड़, अवेश खान जैसे अन्य युवा टी20 टीम का हिस्सा हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड का भारत दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम एक महीने से अधिक के दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी, जहां टीम तीनों फॉर्मेट खेलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×