ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पांड्या टीम में शामिल, राहुल को भी मौका

‘कॉफी विद करण’ शो विवाद के बाद पांड्या को बड़ी राहत, जुड़ सकते हैं न्यूजीलैंड दौरे पर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर बैन हटाने के सीओए के फैसले के बाद सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया है. पांड्या को न्यूजीलैंड में वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है. वहीं केएल राहुल को इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है.

इससे पहले 'कॉफी विद करण' शो से विवाद में फंसे हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का निलंबन वापस ले लिया गया था. प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दोनों ही क्रिकेटरों पर से निलंबन हटाने का फैसला लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को जारी अपने बयान में इसकी सूचना दी. बोर्ड में लोकपाल की नियुक्ति में हो रही देरी के चलते इन दोनों खिलाड़‍ियों पर से ये प्रतिबंध हटाया गया है.

किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी के आरोप सुनने के लिए बीसीसीआई को लोकपाल की जरूरत होती है. लेकिन लोकपाल की नियुक्ति अभी सुप्रीम कोर्ट से लंबित है. इसलिए प्रशासकों की समिति का मानना है कि इन दोनों पर से प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से हटाया जाए.
बीसीसीआई
0

दोनों खिलाड़ि‍यों ने बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं पर अभद्र टिप्‍पणी की थी. इस वजह से इन दोनों को टीम इंडिया से बहार कर दिया गया था.

हालांकि पांड्या ने बाद में इस मामले में अपने फैंस और टीम इंडिया से सोशल मीडिया के जरिए माफी मांग ली थी. फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है.

न्यूजीलैंड दौरे से कोहली को आराम

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैच की सीरीज में अंतिम 2 मैचों और उसके बाद होने वाली टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. रोहित शर्मा उनकी गैरमौजूदगी में टीम की अगुआई करेंगे. चयन समिति और टीम प्रबंधन ने पिछले दो महीनों में उनके व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए ये फैसला किया. इस दौरान उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली बार जीत दिलाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×