ADVERTISEMENTREMOVE AD

Quinton de Kock वर्ल्डकप के बाद ODI क्रिकेट से लेंगे संन्यास, करियर पर एक नजर

डी कॉक ने 2013 में साउथ अफ्रीका टीम में डेब्यू किया था और अब तक 140 वनडे मैच खेले हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया. इस दौरान क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने अपनी विश्व कप टीम की घोषणा में क्विंटन डी कॉक की संन्यास लेने की खबर की पुष्टि की और कहा, "हम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए उनकी सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण अफ़्रीका के क्रिकेट निदेशक एनोच एनकेवे ने कहा, "क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट के लिए वास्तव में एक अच्छे साथी रहे हैं. उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली से कई रिकॉर्ड बनाए और टीम के कई सालों तक मुख्य बल्लेबाज रहे."

डी कॉक के करियर पर एक नजर 

डी कॉक ने 2013 में टीम में डेब्यू किया था और अब तक 140 वनडे मैच खेले हैं. जिसमे 44.85 की औसत और 96.08 की स्ट्राइक रेट के साथ डी कॉक ने 5966 रन बनाए हैं. उनके नाम पर 17 शतक और 29 अर्द्धशतक हैं, जिसमें 178 का उच्च स्कोर है जो 2016 में सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था.

एक विकेटकीपर के रूप में उनके नाम 183 कैच और 14 स्टंपिंग हैं.
0
डी कॉक ने आठ वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की, जिनमें से उन्होंने चार जीते और तीन हारे.

दक्षिण अफ्रीका अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×