ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविंद्र जडेजा का साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल, बनाया नया रिकॉर्ड

रविंद्र जडेजा सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज भी बने

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं. जडेजा ने शुक्रवार 4 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया. साउथ अफ्रीका की पहली पारी में जडेजा अभी तक 2 विकेट ले चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैच के तीसरे दिन जडेजा ने भारत के लिए परेशानी का सबब बने डीन एल्गर (160) को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा यह उपलब्धि हासिल की. जडेजा ने इस मामले में श्रीलंका के रंगना हेराथ को पीछे छोड़ा. हेराथ ने 47 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे तो वहीं जडेजा ने 44 टेस्ट मैचों में यह मुकाम हासिल किया.

तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन हैं, जिन्होंने 49 मैचों में ऐसा किया था. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के ही मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 200 विकेट तक पहुंचने में 50 टेस्ट मैच लिए. इनके बाद भारत के बिशन सिंह बेदी और पाकिस्तान के वसीम अकरम हैं. दोनों ने ही 51 मैचों में 200 विकेट हासिल किए.

सौराष्ट्र के 30 साल के जडेजा ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. जडेजा ने टेस्ट मैचों में 200 विकेट लेने के अलावा वनडे में 178 मैचों में 156 और 44 टी-20 मैचों में 33 विकेट लिए हैं.

0
इससे पहले मैच के तीसरे दिन डीन एल्गर के शानदार शतक की मदद से साउथ अफ्रीका बुरी स्थिति से बाहर आ पाया. एल्गर का बखूबी साथ दिया क्विंटन डि कॉक ने, जिन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हुए शानदार शतक लगाया और भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया.

इनके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसि ने भी 55 रन की बेहद उपयोगी पारी खेली. हालांकि दिन के तीसरे सत्र में अश्विन और जडेजा ने एक बार फिर मैच भारत की ओर मोड़ा और 3 विकेट हासिल किए. अश्विन अब तक पारी में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं.

साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 385 रन बना लिए हैं. अफ्रीकी टीम अभी भी भारत से 117 रन पीछे है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×