ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ravindra Jadeja के घुटने की सफल सर्जरी, T20 विश्व कप से पहले वापसी मुश्किल

Ravind Jadeja को घुटने के सर्जरी के कारण टी20 विश्व कप से भी बाहर बैठना पड़ सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के घुटने की सर्जरी सफल रही. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. बता दें कि, जडेजा पिछले काफी समय से घुटने की चोट की वजह से परेशान चल रहे थे.

जिसके बाद एशिया कप के बीच में ही उन्हें टूर्नामेंट छोड़कर सर्जरी के लिए जाना पड़ा. अब इस सर्जरी की वजह से शायद उन्हें टी20 विश्व कप से भी बाहर रहना पड़ सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर 

घुटने की सफल सर्जरी के बाद जडेजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,

“सर्जरी सफल रही. बीसीसीआई, मेरे साथी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और प्रशंसकों को समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करने की कोशिश करूंगा. आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.”

टी20 विश्व कप खेलने पर संशय 

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसके लिए सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों का चयन करना शुरू कर दिया है. बीसीसीआई भी एशिया कप के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर देगा.

ऐसे में सभी की निगाह इस बात पर होगी कि जडेजा टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं. हालांकि, ऐसा होने की संभावना बहुत कम होती है, क्योंकि आमतौर पर खिलाड़ियों को घुटने की सर्जरी के बाद एक से दो महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ता है.

बीच में छोड़ना पड़ा था एशिया कप 

जडेजा एशिया कप के शुरूआती दो मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

0
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जडेजा ने बल्ले से टीम के लिए महत्पूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने दो छक्के और दो चौकों की मदद से 29 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली थी.

इसके अगले मैच में उन्होंने हांगकांग के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 15 रन देकर एक अहम विकेट लिया था. हालांकि, इस मैच के बाद उन्हें घुटने में तकलीफ के कारण एशिया कप से बाहर होना पड़ा. जिसके बाद अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×