ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्टर ने पूछा-अफगान न जीते तो क्या करेगा भारत, जडेजा का जवाब सुन दिल टूट गया

T20 World Cup 2021 में इंडिया ने 4 में से 2 मुकाबले जीते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

T20 विश्व कप 2021(T20 World Cup) के मुकाबले में 5 नवंबर को इंडिया(India) ने स्कॉटलैंड(Scotland) को 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए थोड़ी बहुत उम्मीद अब भी बरकरार है.

विश्व कप में भारत की यह दूसरी जीत है. इससे पहले भारत अपने दो मुकाबले हार चुका है. ऐसे में अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बन सकता है.

जब एक ऐसा ही सवाल रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) से पूछा गया, तो उन्होंने बड़े ही मजेदार तरीके से इसका जवाब दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"तो बैग पैक करके घर जाएंगे"

स्कॉटलैंड से मैच जीतने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेस में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा आए. तब एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया 'अफगानिस्तान से अगर न्यूजीलैंड नहीं हारी, तो भारत क्या करेगा? इस पर रवींद्र जडेजा ने जवाब में कहा, "तब तो बैग पैक करके घर जाएंगे, और क्या?"

0

टीम इंडिया की राह नहीं आसान

दरअसल भारत ने भले ही अपने दो मुकाबले बड़े अतंर से जीत लिए हो, लेकिन भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बहुत कम लग रहे हैं. टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहती है, तो पहले तो अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करनी होगी. उसके बाद भारत को नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा. क्योंकि इस जीत के बाद भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के 6-6 अंक रहेंगे, ऐसे में ज्यादा बेहतर रेट वाली टीम को सेमीफाइनल में जाने का मौका मिलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×