ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ही मैच में रोहित ने कोहली-धोनी को पछाड़ा, बने नंबर-1 क्रिकेटर

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे हैं रोहित शर्मा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान कर रहे रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 2 नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार 3 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उतरने के साथ ही भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए.

इतना ही नहीं रोहित ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन के मामले में विराट कोहली को पीछे छड़ दिया और दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय T20 मैच

रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धोनी ने भारत के लिए 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच रोहित के करियर का 99वां टी20 इंटरनेशनल मैच है. इस तरह वो भारत के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं.

इतना ही नहीं, सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में वो दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शोएब मलिक के नाम है, जिन्होंने 111 मैच खेले. इनके बाद पाकिस्तान के ही पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं. अफरीदी ने भी रोहित के बराबर 99 मैच ही खेले.

खास बात ये है कि दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं और रोहित जल्द ही दोनों को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे.

0

टी20 में सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए और पहले ही ओवर में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित ने 5 गेंद की अपनी पारी में 2 चौके लगाए. इसके बावजूद रोहित ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

शफीउल इस्लाम की गेंद पर कवर ड्राइव में चौका जड़कर रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए 2452 रन बना लिए हैं. विराट के नाम 2450 रन हैं.

रोहित ने 99 मैच की 91 पारियों में 2452 रन बनाए हैं. वहीं विराट ने 72 मैच की 67 पारियों में 2450 रन बनाए हैं. रोहित ने अपने करियर में अभी तक 4 शतक और 17 अर्धशतक भी जड़े हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×