ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCA प्रमुख राहुल द्रविड़ से मिलेंगे BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के रोडमैप पर चर्चा करने के लिए मुलाकात करेंगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लंबे समय तक टीम इंडिया में साथी खिलाड़ी रहे सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट के रोडमैप पर चर्चा करने के लिए मुलाकात करेंगे. गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर और द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के तौर पर बेंगलुरु में एक-दूसरे से मिलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुलाई में एनसीए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने वाले द्रविड़ ने पहले ही संस्थान के लिए एक रोडमैप तैयार कर लिया है और जब दो पूर्व कप्तान मिलेंगे, तो उम्मीद है कि द्रविड़ गांगुली को अपने इनपुट्स देंगे. गांगुली ने कहा, "हां, मेरी योजना एनसीए को पुनर्जीवित करने की है और मैं 30 अक्टूबर को बेंगलुरु जा रहा हूं."

बैठक में सभी नव निर्वाचित बीसीसीआई पदाधिकारी शामिल होंगे जिन्होंने 23 अक्टूबर को कार्यभार संभाला था. एनसीए के सीईओ तूफान घोष भी चर्चा का हिस्सा होंगे.

गांगुली और द्रविड़ बीसीसीआई की तकनीकी समिति की कुछ बैठकों में साथ रहे हैं, जिनमें ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ ने अध्यक्षता की और द्रविड़ ने इंडिया अंडर -19 और ए टीम के मुख्य कोच के रूप में हिस्सा लिया था.  

गांगुली को दिया जाएगा नए प्रोजेक्ट पर अपडेट

पिछले कुछ वर्षों से एनसीए, जिसे भारतीय क्रिकेट की 'सप्लाई लाइन' माना जाता था, वास्तव में एक रिहैबिलिटेशन सेंटर बन गया है, जिसे गांगुली ने भी बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद स्वीकार किया था.
उम्मीद है नई एनसीए प्रोजेक्ट पर गांगुली को अपडेट दिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को फिलहाल डेवलप किया जा रहा है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "गांगुली और द्रविड़ एनसीए के लिए आगे के रास्ते और उसके सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे."

0
यह देखा जाना बाकी है कि क्या बीसीसीआई के नए अध्यक्ष पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों की पुनर्वास योजनाओं पर ब्यौरा चाहते हैं, जो डोपिंग बैन के बाद वापसी करेंगे. इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के लिए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग प्रोग्राम्स पर भी गांगुली के रुख का इंतजार रहेगा.  

वीवीएस लक्ष्मण और भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित कई पूर्व खिलाड़ियों को गांगुली और द्रविड़ की मशहूर जोड़ी से काफी उम्मीदें हैं. लक्ष्मण ने पिछले हफ्ते कहा था, "आप मुझसे एक बात के बारे में पूछें, तो वह यह होगा कि सौरभ एनसीए को कैसे बेहतर कर सकते हैं. इस भारतीय टीम की मजबूती उसकी बेंच स्ट्रेंथ है."

(इनपुट : PTI)

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश क्रिकेट प्रमुख का दावा,भारत दौरे में डाला जा रहा अड़ंगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×