भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट का रोमांच किसी जंग से कम नहीं होता. दोनों टीमें जब भी मैदान पर आमने-सामने होती है तो जंग में मौजूद सिपाहियों की तरह लड़ती है. वहीं, मैदान के बाहर एक दोस्त की तरह रहते हैं.
एशिया कप 2022 के दौरान दोनों टीमें एक बार फिर मैदान पर भिड़ेंगी. 28 अगस्त को होने वाले इस मुकाबले से पहले ही क्रिकेट का बाजार गरम हो चुका है. पुराने मैचों के कई किस्से याद किए जा रहे हैं. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक टीवी शो में बताया कि 23 साल पहले कैसे पाकिस्तानी टीम ने मैच के दौरान सौरव गांगुली की पसलियां तोड़ने की योजना बनाई थी.
गांगुली के पसलियों पर अटैक करने के लिए कहा गया था: शोएब अख्तर
एशिया कप के मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग स्टार स्पोर्ट्स के खास शो ‘Frenemies’ में पुरानी यादें ताजा करते दिखे.
इस शो के दौरान शोएब अख्तर ने बताया कि 1999 में पाकिस्तान के भारत दौरे पर मोहाली में मैच से पहले टीम मीटिंग में उन्हें सौरव गांगुली के पसलियों पर अटैक करने के लिए कहा गया था.
अख्तर जिनके नाम दुनिया की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड है, उन्होंने शो के दौरान कहा,
‘मैं हमेशा ही बल्लेबाजों के सिर और पसलियों को टारगेट करता था. हमने मैच से पहले ही ये प्लान बना लिया था कि मुझे सौरव गांगुली की पसलियों पर अटैक करना है. हम टीम मीटिंग कर रहे थे और मुझे टीम के सीनियर खिलाड़ियों की ओर से यही निर्देश मिले थे, कि मुझे भारतीय बल्लेबाजों की बॉडी पर अटैक करना है. इसलिए मैं फुल लेंथ नहीं बल्कि शॉर्ट पिच बॉल डाल रहा था.’
अख्तर ने आगे कहा, ‘जब मुझे शरीर पर मारने का निर्देश मिला तो मैंने उनसे पूछा कि क्या मुझे उन्हें आउट नहीं करना? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “नहीं आपका पेस काफी है, आपको बस बल्लेबाजों की बॉडी पर बॉल मारना है. उन्हें हम लोग आउट कर लेंगे.”
इसके जवाब में सहवाग ने कहा, “यह इंटरव्यू सौरव गांगुली भी सुन रहे होंगे, जब वह आपसे मिलेंगे शायद इस बारे में जरूर चर्चा करेंगे.” जिसके बाद अख्तर ने कहा कि वह गांगुली को इस बारे में बता चुके हैं.
गांगुली को मैदान छोड़कर जाना पड़ा था
बता दें कि 1999 में पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थी. जहां मोहाली में मैच के दौरान अख्तर ने गेंदबाजी करते हुए ऐसी गेंद डाली जो सीधे गांगुली के पसली पर जा लगी थी. जिसके बाद चोट के कारण गांगुली को बल्लेबाजी छोड़कर मैदान के बाहर जाना पड़ा था.
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 63 वनडे और 15 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 444 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 161 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार की गेंद डाली थी, जो अब तक क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)