भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का BCCI से जाना लगभग तय है. उनकी जगह 1983 विश्व कप के हीरो रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने पद पर बने रहना चाहते थे, लेकिन बोर्ड के अन्य सदस्य ऐसा नहीं चाहते थे, जिसकी वजह से न चाहते हुए भी उन्हें अपना पद छोड़ना होगा. गांगुली के साथ BCCI के बर्ताव से कई लोग आहत हुए हैं तो वहीं कुछ लोग इस घटना की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी जाने से कर रहे हैं.
विराट भी नहीं छोड़ना चाहते थे कप्तानी
दरअसल, पिछले साल टी20 विश्व कप शुरू होने पहले विराट कोहली ने कहा था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे, उन्होंने ऐसा ही किया, जिसके बाद नवंबर में BCCI ने उनसे वनडे की कप्तानी भी छीन ली. उस समय विराट ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चयन से सिर्फ डेढ़ घंटे पहले ही उन्हें इस बारे में सूचित किया गया था. इसके बाद कोहली ने साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट से भी कप्तानी छोड़ दी थी.
विराट कोहली के फैंस का मानना है कि इस पूरे प्रकरण में सौरव गांगुली का हाथ था. गांगुली ही विराट को कप्तानी से हटाना चाहते थे. यही वजह है कि अब विराट फैंस सौरव गांगुली के बीसीसीआई से निकाले जाने को 'कर्मा' बता रहे.
देखें फैंस की प्रतिक्रिया
एक विराट फैन ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "कर्म एक बुमेरांग है"
एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कर्मा स्ट्राइक्स बैक!' BCCI ने सौरव गांगुली के साथ वैसा ही व्यवहार किया, जैसा उन्होंने विराट कोहली के साथ किया था. आपको क्या लगता है?
(नोट: मैं गांगुली और कोहली दोनों का सम्मान और प्रशंसा करता हूं) उनके योगदान के लिए"
सौरव गांगुली और विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर कई सरे मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)