ADVERTISEMENTREMOVE AD

सौरव गांगुली ने किया IPL का जिक्र, क्रिकेट फैंस बोले- थैंक्यू दादा

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खाली स्टेडियम में आईपीएल आयोजित करने को लेकर दिया बयान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना काल में क्रिकेट प्रेमियों के लिए पिछल लंबे समय से कोई अच्छी खबर नहीं आई है. मार्च से ही सभी क्रिकेट मैच और सीरीज कोरोना के चलते कैंसिल हो गईं या फिर उन्हें कई महीनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया. इसी बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तरफ से आईपीएल को लेकर एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि आईपीएल के मैच खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं. गांगुली के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस की खुशी देखी जा सकती है. इसे लेकर कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल सौरव गांगुली ने आईसीसी बोर्ड की बैठक के बाद राज्य संघों को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट के आयोजन के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि,

“बीसीसीआई हर संभव विकल्प पर विचार कर रहा है, जिसमें खाली स्टेडियम में खेलना भी शामिल है. फैंस, प्लेयर्स, प्रसारक और बाकी सभी लोग इस साल आईपीएल के आयोजन को लेकर काफी उत्सुक हैं.”
सौरव गांगुली

अब गांगुली के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट लवर्स को एक्टिव कर दिया है. ट्विटर पर कई लोगों ने दादा को इसके लिए अपने-अपने तरीके से धन्यवाद दिया है.

गांगुली के इस बयान के बाद सिर्फ आईपीएल को लेकर ही नहीं उनके फैंस ने भी उनकी तारीफ में जमकर ट्वीट किए और पुराने दिनों को याद किया. इस साल आईपीएल को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हुआ है. हालांकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि खाली स्टेडियम में ये पॉपुलर लीग आयोजित हो सकती है, जिसका मजा लोग टीवी के जरिए उठा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×