ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट रैंकिंग में अश्विन-रहाणे को बढ़त, स्मिथ के करीब पहुंचे कोहली

पुजारा भी रैंकिंग में चौथे नंबर पर बरकरार हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए दो टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम सोमवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में फायदे मिला है. विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन के बाद अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 10वें स्थान पर आ गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इस गेंदबाज ने फिर शानदार प्रदर्शन किया और अब तीन स्थान आगे बढ़ते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

वहीं पुणे में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी फायदा हुआ है. हालांकि वो अभी भी दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन पहले नंबर पर मौजूद स्टीव स्मिथ से सिर्फ एक प्वाइंट पीछे हैं.

अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह शीर्ष-10 में अन्य भारतीय हैं. वह तीसरे नंबर पर कायम है. चोट के कारण बुमराह मौजूदा टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं.

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है. रहाणे ने दूसरे टेस्ट मैच में अहम 59 रन बनाए थे और कप्तान विराट कोहली के साथ अहम 178 रनों की साझेदारी की थी. वह अब नौवें स्थान पर आ गए हैं.

रहाणे और कोहली के अलावा बल्लेबाजों की रैेंकिंग में शीर्ष-10 में अन्य भारतीय चेतेश्वर पुजारा हैं जो चौथे स्थान पर हैं.

0

वहीं भारतीय टीम अभी भी पहले नंबर पर कायम है. इतना ही नहीं भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी पहले नंबर पर मौजूद है. भारत के इस वक्त 200 प्वाइंट्स हैं.

भारत ने पुणे में हुए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को एक पारी और 137 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×