ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 Word Cup 2021: पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर आगरा के 3 छात्र गिरफ्तार

तीनों छात्र जम्मू-कश्मीर से हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुधवार, 27 अक्टूबर को आगरा (Agra) के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया. उनके ऊपर टी-20 विश्वकप (T20 WorldCup) में पाकिस्तान की जीत के समर्थन में कथित तौर पर मैसेज शेयर करने का आरोप है.

तीनों छात्र जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के हैं और प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (PMSSS) के तहत राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉलेज प्रशासन ने घोषणा की है कि जब तक कश्मीरी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को जबरन कॉलेज में प्रवेश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक कॉलेज बंद रहेगा.

अर्शीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनई तीनों छात्रों को बुधवार शाम करीब 5 बजे गिरफ्तार किया गया. उन्हें कल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
सौरभ सिंह, आगरा सर्कल ऑफिसर (लोहामंडी)

हिन्दू संगठनों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

तीनों छात्रों को आईपीसी की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505(1)(बी) (जनता के लिए या किसी भी वर्ग के लिए डर का कारण बनने की संभावना है) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

रविवार के मैच के बाद कथित तौर पर देश के खिलाफ व्हाट्सएप मैसेज भेजने के खिलाफ हिन्दू संगठनों द्वारा कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन और गिरफ्तारी की मांग की गयी. उसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के 66-एफ के मंगलवार को जगदीशपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया.

अर्शीद और इनायत सिविल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र हैं, जबकि शौकत उसी विभाग से चौथे वर्ष के छात्र हैं.
तीनों छात्र पीएम स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम (PMSSS) के तहत पढ़ने वाले 11 छात्रों में से हैं. कुल छात्रों में से सात छात्र रविवार को कैंपस में मौजूद थे, जबकि चार यहां नहीं थे. घटना के बाद, हमें कॉलेज बंद करना पड़ा इसलिए शेष कश्मीरी छात्रों ने भी कैंपस छोड़ दिया है.
डॉ. आशीष शुक्ला, चीफ प्रॉक्टर, राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कॉलेज

कॉलेज प्रशासन के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कॉलेज पहले के जैसे खुला था, लेकिन कई बाहरी तत्व कॉलेज परिसर में अवैध रूप से घुस आए और पढ़ाई को बाधित कर दिए.

जब वे छात्रावासों में नहीं प्रवेश कर सके, तो उन्होंने परिसर में नारेबाजी की और कॉलेज के बाहर सड़क को भी जाम कर दिया.

बुधवार को जम्मू-कश्मीर छात्र संघ (Jammu Kashmir Students Association) ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर आग्रह किया कि तीनों छात्रों के खिलाफ मामला ड्रॉप कर दिया जाए क्योंकि यह उनके भविष्य को बर्बाद कर देगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पीएम स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम?

PMSSS योजना के तहत चुनिंदा संस्थानों की सूची में इंजीनियरिंग, चिकित्सा, नर्सिंग, फार्मेसी, होटल प्रबंधन, कृषि, वास्तुकला और वाणिज्य जैसे क्षेत्रों में स्नातक अध्ययन करने के लिए जम्मू-कश्मीर के छात्रों को हर साल 5,000 स्कॉलरशिप दी जाती है. ट्यूशन फीस के अलावा छात्रों को रहने के खर्च के लिए 1 लाख रुपये स्कॉलरशिप भी दी जाती है.

कोरोना महामारी के दौरान, जब कॉलेज बंद थे तो इस राशि को घटाकर 40,000 रुपये कर दिया गया था. स्कॉलरशिप एप्लीकेशन्स की सबसे बड़ी संख्या आमतौर पर कश्मीर से प्राप्त होती है, इसके बाद जम्मू और लद्दाख का नंबर आता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×