ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2020 में नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, निजी वजह का दिया हवाला

सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों की वजह से भारत लौट गए हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है लेकिन इस बीच खबर आई है कि चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना IPL 2020 में नहीं खेलेंगे. सुरेश रैना ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए ये फैसला लिया है और वो भारत वापस लौट गए हैं. चेनन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर खुद बताया है कि अब सुरेश रैना IPL के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

 CSK टीम ने बताया-

सुरेश रैना व्यक्तिगत कारणों की वजह से भारत लौट गए हैं और वो IPL के इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इस समय में चेन्नई सुपर किंग्स टीम सुरेश और उनके परिवार के सहयोग के लिए उपलब्ध रहेगी
CSK

पिछले दिनों ही भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने पसंदीदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नक्शे कदम पर चलते हुए शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. एक बातचीत में सुरेश रैना ने बताया है कि उन्होंने और धोनी ने संन्यास लेने की योजना पहले से ही बना ली थी और इसके ऐलान के बाद दोनों गले मिलकर रोए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CSK का एक प्लेयर और 12 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव

28 अगस्त को खबर आई थी कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में खेलने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का एक फास्ट बॉलर और 12 सपोर्टिंग स्टाफ दुबई में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर के आने के बाद IPL 2020 का आयोजन खतरे में पड़ सकता है. टीम का क्वॉरंटीन पीरियड अब बढ़ाकर 1 सितंबर कर दिया गया है. टीम के सभी सदस्यों का अब कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×