ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 WC: 2021 विश्व कप के 7 खिलाड़ियों की छुट्टी,1 साल में कितना बदली टीम इंडिया?

Indian Team में 2021 T20 विश्व कप टीम के 9 खिलाड़ियों को ही 2022 विश्व कप टीम में चुना गया हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

BCCI ने सोमवार को टी20 विश्व कप 2022 (T20 WC 2022) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के बीच संतुलन बनाते हुए टीम का चयन किया गया है.

पिछली बार 2021 टी20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. टीम टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर हो गई थी. हालांकि, पिछली बार के मुकाबले इस बार टीम के कप्तान और कोच से लेकर खिलाड़ियों के चयन तक में कई बदलाव देखने को मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तान और कोच के लिए पहला विश्व कप

2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी विराट कोहली के हाथ में थी और रवि शास्त्री कोच की भूमिका निभा रहे थे. जबकि, इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप के लिए उतरेगी. वहीं, राहुल द्रविड़ कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे.

बल्लेबाजी में एक बदलाव

पिछले टी20 विश्व कप की टीम में बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और इशान किशन को भारतीय टीम में चुना गया था. इस बार भी भारतीय टीम की बल्लेबाजी लगभग वैसी ही है, बस ईशान किशन को टीम में मौका नहीं दिया गया है.

दिनेश कार्तिक को मिला मौका

दिनेश कार्तिक T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. जबकि पिछली बार उन्हें टीम में नहीं चुना गया था. उन्हें टीम में विकेटकीपर और फिनिशर के तौर पर चुना गया है.

जडेजा बाहर, अक्षर पटेल अंदर

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस बार भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. चोट के कारण घुटने की सर्जरी के बाद उन्हें आराम दिया गया है. जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.

अक्षर के अलावा रविचंद्रन आश्विन, दीपक हु़ड्डा और हार्दिक पांडिया टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे. दीपक हु़ड्डा के लिए यह पहला विश्व कप होगा.
0

गेंदबाजी में कई बड़े बदलाव

2021 T20 विश्व कप की तुलना में इस बार भारतीय टीम के गेंदबाजी में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पिछली बार बतौर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम का हिस्सा थे.

इस बार शमी को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में रखा गया हैं. उन्होंने अपना आखिरी T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल विश्व कप के दौरान ही खेला था. उनके अलावा राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को भी विश्व कप के बाद टीम में मौका नहीं दिया गया है.

हालांकि इस बार चयनकर्ताओं ने हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई जैसे युवा गेंदबाजों को टीम में मौका दिया है.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्कान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×