24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) मे ''महामुकाबला'' होने जा रहा है. दोनों टीमों की कोशिश जीत दर्ज करने की रहेगी, लेकिन आंकड़ों के लिहाज से कौन सी टीम किसपर भारी है? आइए जानने की कोशिश करते हैं.
टी-20 में 8 बार आमने-सामने दोनों टीमें
भारत और पाकिस्तान इससे पहले टी-20 में आठ बार आमने-सामने आ चुके हैं. इन 8 मैचों में 7 भारत ने जीते हैं, जबकि बस एकबार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है. इसलिए टी-20 के लिहाज से देखें तो भारत का पलड़ा भारी दिखता है.
मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इस बार वर्ल्ड कप में भारत को हराने का दावा किया है.
टी-20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले
भारत और पाकिस्तान 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में 2 बार भिड़े थे. फाइनल समेत दोनों मौकों पर टीम इंडिया ने ही मैच जीते थे. इसके बाद हुए 2012, 2014 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है.
यानी दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 5 मुकाबले हुए हैं और सभी भारतीय टीम ने जीते हैं
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथ खाली
केवल टी-20 ही नहीं, वर्ल्ड कप (50 ओवर वाले) में भी भारत पाकिस्तान पर हमेशा ही बीस ही साबित हुआ है. वर्ल्ड कप में भारत को हराने का उसका सपना अभी भी पूरा नहीं हो पाया है .
वर्ल्ड कप (वनडे) के 7 मुकाबलों में हर बार जीत भारत के हाथ ही लगी है .यानी टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप मिला दें तो कुल 12 बार दोनों टीमें भिड़ीं हैं और पाकिस्तान एक बार भी जीत नहीं पाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)