ADVERTISEMENTREMOVE AD

India vs Pakistan: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत से 5 बार भिड़ा पाक, हर बार मिली हार

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इस बार भारत को वर्ल्ड कप मैच में हराने का दावा किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) मे ''महामुकाबला'' होने जा रहा है. दोनों टीमों की कोशिश जीत दर्ज करने की रहेगी, लेकिन आंकड़ों के लिहाज से कौन सी टीम किसपर भारी है? आइए जानने की कोशिश करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी-20 में 8 बार आमने-सामने दोनों टीमें

भारत और पाकिस्तान इससे पहले टी-20 में आठ बार आमने-सामने आ चुके हैं. इन 8 मैचों में 7 भारत ने जीते हैं, जबकि बस एकबार बाजी पाकिस्तान के हाथ लगी है. इसलिए टी-20 के लिहाज से देखें तो भारत का पलड़ा भारी दिखता है.

0
मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इस बार वर्ल्ड कप में भारत को हराने का दावा किया है.

टी-20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले

भारत और पाकिस्तान 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में 2 बार भिड़े थे. फाइनल समेत दोनों मौकों पर टीम इंडिया ने ही मैच जीते थे. इसके बाद हुए 2012, 2014 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है.

यानी दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 5 मुकाबले हुए हैं और सभी भारतीय टीम ने जीते हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथ खाली

केवल टी-20 ही नहीं, वर्ल्ड कप (50 ओवर वाले) में भी भारत पाकिस्तान पर हमेशा ही बीस ही साबित हुआ है. वर्ल्ड कप में भारत को हराने का उसका सपना अभी भी पूरा नहीं हो पाया है .

वर्ल्ड कप (वनडे) के 7 मुकाबलों में हर बार जीत भारत के हाथ ही लगी है .यानी टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप मिला दें तो कुल 12 बार दोनों टीमें भिड़ीं हैं और पाकिस्तान एक बार भी जीत नहीं पाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×