ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 WC: रोहित शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस, बोले-9 साल से ICC ट्रॉफी न जीतना चुनौती

India-Pakistan मैच में बारिश की संभावना पर Rohit Sharma ने कहा कि "ऊपर वाले के हाथ में है कल क्या होगा"

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2022 (T20 WC 2022) के लिए पूरी तैयारी कर ली है. रविवार (23 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टीम इंडिया अपने सफर की शुरुआत करेगी. इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Press Conferance) ने प्रेस कांफ्रेस कर कई सवालों के जवाब दिए.

पिछली बार विश्व में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इस बार भारतीय टीम निश्चित तौर पर उस हार का बदला लेना चाहेगी. देखिए रोहित ने किस सवाल पर क्या जवाब दिया?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत पाकिस्तान मैच में बारिश की संभावना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "ऊपर वाले के हाथ में है कल क्या होगा"

पाकिस्तान की गेंदबाजी तो हमारी बल्लेबाजी मजबूत

कप्तान रोहित शर्मा से पाकिस्तान की गेंदबाजी को लेकर सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा,

“हम यह भी जानते हैं कि उनकी गेंदबाजी बहुत अच्छी है और हमारे बल्लेबाज काफी अनुभवी हैं. यह मैच और दर्शकों के लिए एक अच्छी स्थिति बन जाती है. मैं बस यह कहूंगा कि हमने इस बारे में बात की है कि हमें इसे कैसे करने की आवश्यकता है. हमारे लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों महत्वपूर्ण होंगे और हमें फील्डिंग को भी नहीं भूलना चाहिए."
रोहित शर्मा, कप्तान, भारत

"मैं फेवरेट और अंडर डॉग में विश्वाश नहीं करता"

भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ फेवरेट बताया जा रहा है. इसके जवाब में कप्तान कहा कि “मैं फेवरेट और अंडर डॉग में विश्वाश नहीं करता. यदि आप उस दिन सही मानसिकता के साथ मैदान पर नहीं पहुंचते हैं, तो आप प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. जब भी हम विश्व कप में आते हैं, तो बाहर फेवरेट और अंडर डॉग के बारे में बातें होती हैं. क्वालीफायर मैच इस बात का उदाहरण है कि आपको मैच वाले दिन कैसे ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है."

भारत ने 2013 के बाद से कोई ICC खिताब नहीं जीता है. 2013 में टीम ने एमएस धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

उसके बाद टीम ने 2015 के 50 ओवर के विश्व कप, 2016 के टी20 विश्व कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल और 2019 के 50 ओवर के विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को विजेता बनने के मौके मिले लेकिन भारत फाइनल से पहले ही बाहर हो गया.

0

पिछले 9 साल से भारत ने नहीं जीता कोई भी ICC ट्रॉफी

भारतीय टीम ने लगभग पिछले एक दशक में एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. कप्तान रोहित शर्मा से इस बार में सवाल किया गया, जिसके जबाव में उन्होंने कहा,

“दबाव तो नहीं बोलूंगा लेकिन ICC टूर्नामेंट में प्रदर्शन करना हमारे लिए निश्चित रूप से एक चुनौती रही है. हमें चीजों को ठीक करने पर ध्यान देना होगा. पिछली बार हमने 2013 में जीत हासिल की थी. भारत जैसी टीम से काफी उम्मीदें हैं. यह टूर्नामेंट हमारे लिए इसे बदलने का मौका है. हमें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है."

एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने के सवाल पर क्या बोले रोहित? 

कप्तान रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर सावल किया गया कि क्या भारतीय टीम ऐशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएगी? इस पर रोहित ने कहा कि

"मेरा मानना ​​है कि इस विश्व कप पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम इस बारे में चिंतित नहीं हैं कि बाद में क्या होने वाला है. इसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है, BCCI को फैसला करना है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×