ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsPAK मैच में जब ‘बंदर’ की तरह उछलने लगा पाक बल्लेबाज- अफरीदी से भिड़े गंभीर

IND-PAK|1992 विश्व कप के दौरान किरण मोरे को चिढ़ाने के लिए पाक बल्लेबाज ने किया था ये काम

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. अब भारतीय टीम 23 अक्टूबर को सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत करेगी. पिछले साल भी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. हालांकि इस साल खिलाड़ी पिछली बार के नतीजे में बदलाव करना चाहेंगे.

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा से रोमांच से भरपूर होता है. हालांकि, रोमांच के साथ दबाव भी अपने चरम पर होता है. कई बार खिलाड़ियों के दबाव का असर मैदान पर देखने को मिलता है. जब दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में भिड़ जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे मौके आए जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में भिड़ते दिखे. आइए कुछ ऐसी ही भिड़ंत को याद किया जाए.

मैदान पर बंदर की तरह कूदने लगे थे जावेद मियांदाद

1992 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान जावेद मियांदाद द्वारा की गई एक हरकत को आज भी याद किया जाता है. दरअसल मैच के दौरान जब मियांदाद बल्लेबाजी कर थे तब भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे बार-बार अपील कर उन्हें चिढ़ा रहे थे. मियांदाद के कहने के बावजूद मोरे ने अपना काम जारी रखा. जिसके बाद सचिन के ओवर में मियांदाद के खिलाफ मोरे ने एक रनआउट की जोरदार अपील की थी. अंपायर ने मोरे की इस अपील को ठुकरा दिया, जिसे देख मियांदाद भारतीय विकेटकीपर को चिढ़ाने के लिए बंदर की तरह उछलने लगे.

गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच जुबानी जंग

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को क्रिकेट के मैदान पर गुस्सैल स्वाभाव के लिए जाना जाता था, गंभीर बल्ले और मुंह दोनों से जवाब देना जानते थे. बात 2007 की है, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान गंभीर ने अफरीदी के गेंद पर एक करारा चौका जड़ दिया. जिसे देख अफरीदी चिढ़कर कुछ बोलने लगे. इसके अगली गेंद पर रन लेने के दौरान गंभीर, अफरीदी से टकरा गए. गंभीर को ऐसा लगा की अफरीदी ने जानबूझकर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी जुबानी जंग चली. आखिर में अंपायर के दखल देने के बाद दोनों खिलाड़ी शांत हुए.

0

इशांत शर्मा से भिड़े थे कामरान अकमल

2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच के दौरान इशांत शर्मा और कामरान अकमल भिड़ गए थे. मैच के 18वें ओवर में ईशांत ने अकमल को लगभग आउट कर दिया था, लेकिन अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दे दिया. जिसके बाद अगली गेंद पर इशांत ने अकमल को पूरी तरह बीट कर दिया. बीट करने के बाद इशांत ने गुस्से भरी नजरों से कामरान की ओर देखा. फिर क्या था? दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. दोनों ही खिलाड़ी काफी गुस्से में थे लेकिन साथी खिलाड़ियों और अंपायर की मदद से उन्हें अलग किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×