ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले बड़ी टेंशन, रोहित शर्मा के हाथ में लगी चोट

Rohit Sharma के दाहिने हाथ की कलाई में चोट लगी जिसके बाद रोहित दर्द में दिखाई दिए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सिर्फ 2 दिन बाद ऐडिलेड ओवल में खेला जाएगा, लेकिन इस बड़े मैच से पहले भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है. मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Injury) के हाथ में चोट लगने की खबर सामने आई है. भारत के लिए ये बहुत बड़ा झटका है क्योंकि रोहित इस चोट के बाद कुछ देर के लिए प्रैक्टिस भी नहीं कर पाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

40 मिनट तक नेट्स से दूर रहे रोहित

रोहित शर्मा ऐडिलेड में अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे. टीम के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट रघु उन्हें गेंद फेंक रहे थे. उनकी एक गेंद सीधे दाहिने हाथ की कलाई में जाकर लगी जिसके बाद रोहित दर्द में दिखाई दिए. इसके बाद रोहित साइड में बैठ गए और हांथ पर आइस पैक लगाया.

रोहित शर्मा की ये चोट कितनी गंभीर है इस बात का अभी तो खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस चोट के बाद रोहित ने थ्रोडाउन सेशन छोड़ दिया और लगभग 40 मिनट तक नेट्स से दूर रहे. हालांकि, रोहित ने फिर वापसी की और पूरी लय में बल्लेबाजी शुरू कर दी.

रोहित के न खेलने की स्थिती में कौन हो सकता है कप्तान?

इंग्लैंड जैसी अहम टीम के साथ सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक पहले रोहित की चोट ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है. अभी इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है कि रोहित शर्मा सेमीफाइनल में खेलेंगे या नहीं और न ही कोई आधिकारिक बयान सामने आया है.

रोहित शर्मा की ये चोट गंभीर साबित होती है और टीम मैनेजमेंट उन्हें आराम देता है तो केएल राहुल भारत की कप्तानी संभाल सकते हैं. फिलहाल राहुल भारत के उपकप्तान हैं और पिछले 2 मैचों में लगातार 2 अर्धशतक लगाकर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित ने इस विश्व कप में पांच मैचों में सिर्फ 89 रन बनाए हैं और वे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से अभी दूर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×