ADVERTISEMENTREMOVE AD

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल-ऋषभ पंत को जगह 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा WTC का फाइनल 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए भारत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के साथ होने वाले इस मैच के लिए शुभमन गिल, हनुमा विहारी और उमेश यादव जैसे प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है. बता दें कि तमाम इंटरनेशन क्रिकेट टीमों के बीच हुए मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया था. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप भी कहा जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को जगह

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप यानी WTC के लिए जिन भारतीय खिलाड़ियों का ऐलान हुआ है, उनमें - रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज शामिल हैं.

जीतने वाली टीम को 12 करोड़ रुपये का इनाम

बता दें कि 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल मुकाबला एजेस बाउल मैदान पर खेला जाएगा. हाल ही में इस सीरीज के विजेता और उपविजेता को मिलने वाली राशि का ऐलान भी किया गया था. जिसके मुताबिक, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 12 करोड़ रूपये) और उपविजेता टीम को आठ लाख डॉलर (करीब छह करोड़ रुपये) दिए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×