ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीत के बाद कोच रवि शास्त्री की जोशीली स्पीच- इन प्लेयर्स की तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत समेत कई प्लेयर्स की तारीफ की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर दी है. सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम के प्रदर्शन की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है. वहीं अब बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री टीम को स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की तारीफ भी करते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पल को अच्छी तरह करें एंजॉय- शास्त्री

रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को कहा कि आज पूरा देश आप लोगों को सलाम कर रहा है और ये सब रातों रात नहीं हुआ है. इसके पीछे काफी लंबी मेहनत जुड़ी है. इस दौरान रवि शास्त्री ने भारतीय खिलाड़ियों की इंजरी का भी जिक्र किया, साथ ही सिर्फ 36 रनों पर ही ऑलआउट होने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस सबके बावजूद हमने कर दिखाया. शास्त्री ने आगे खिलाड़ियों से कहा कि इस पल को आप सभी को एंजॉय करना चाहिए. जितना चाहो उतना इसे एंजॉय कर सकते हो.

कोच ने किन खिलाड़ियों की तारीफ की?

इस दौरान कोच शास्त्री ने खिलाड़ियों की भी तारीफ की. उन्होंने शुभमन गिल का नाम लेते हुए कहा कि तुमने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पुजारा को एक अल्टीमेट वॉरियर बताया.

इसके अलावा रवि शास्त्री ने गाबा टेस्ट के हीरो रहे ऋषभ पंत को कहा कि आप काफी ज्यादा बेहतरीन हैं. जब आप लोग बैटिंग कर रहे थे तो कई लोगों को हार्ट अटैक दिया. कोच ने इन प्लेयर्स के साथ-साथ कप्तान रहाणे की भी तारीफ की. उन्होंने रहाणे से कहा कि, जैसे आपने चीजों को मैनेज किया वो काफी शानदार था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर क्यों ऐतिहासिक है ये जीत?

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में ये टेस्ट सारीज जीतना इसलिए ऐतिहासिक बताया जा रहा है, क्योंकि आखिरी टेस्ट गाबा मैदान पर हुआ था, जहां ऑस्ट्रिलियन टीम को हराना लगभग नामुमकिन माना जाता था. इसीलिए 33 साल बाद इस मैदान पर किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. इस आखिरी मैच में ऋषभ पंत ने शानदार बैटिंग की और टीम को जीत तक पहुंचाने का काम किया. साथ ही शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर मैच के हीरो रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×