ADVERTISEMENTREMOVE AD

रांची वनडे: शहीदों के सम्मान में आर्मी कैप पहनकर उतरी टीम इंडिया

शहीदों के सम्मान में भारतीय क्रिकेट टीम का कदम

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भारतीय खिलाड़ी आर्मी कैप पहनकर उतरे हैं. बीसीसीआई के मुताबिक, भारतीय टीम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों और सैन्य बलों के सम्मान में यह कदम उठाया है. इसके अलावा बीसीसीआई ने कहा है कि टीम इंडिया अपने इस कदम से देशवासियों को नेशनल डिफेंस फंड में योगदान देने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तान कोहली ने देशवासियों से की ये अपील

रांची में खेले जा रहे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्थानीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के सभी खिलाड़ियों को आर्मी कैप दिए. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

आर्मी कैप को लेकर कप्तान कोहली ने कहा, ''यह एक खास कैप है. यह सैन्य बलों के लिए सम्मान है. हम सभी इस मैच की अपनी फीस शहीदों के परिवारों को डॉनेट करेंगे.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''मैं सभी देशवासियों से भी ऐसा करने की अपील करता हूं.'' बता दें कि पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया पहले दो मुकाबले जीत चुकी है और 2-0 से आगे है.

0

मैच से पहले धोनी ने टीम इंडिया को दी थी पार्टी

रांची वनडे मैच से पहले महेंद्र सिह धोनी ने अपने फार्महाउस पर भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को एक पार्टी दी थी. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कोहली, धोनी और टीम के बाकी सदस्यों के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था "भाभी जी हमारा फिटनेस लेवल बर्बाद कर रही हैं. शाम को सबने बहुत मजे किए. हमें होस्ट करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी को शुक्रिया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×