ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सुपरमैन साहा’ ने दिलाए विकेट,तो बोले उमेश- “उन्हें पार्टी दूंगा”

उमेश यादव ने पुणे टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा कि उनकी तरफ से ऋद्धिमान साहा के लिये पार्टी बनती है क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विकेटकीपर साहा ने उमेश की 2 खराब गेंदों पर लेग साइड में डाइव लगाकर दो शानदार कैच लिये.

उमेश ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 22 रन देकर तीन विकेट लिये और भारत को पारी और 137 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. इस मैच के जरिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले उमेश ने मैच में 6 विकेट लिए.

पुणे में जीत के बाद उमेेश ने कहा कि उनके पहले दो विकेट का पूरा श्रेय साहा को जाता है जिन्होंने विकेट के पीछे बेहतरीन प्रदर्शन किया.

‘‘मेरा मानना है कि मुझे उन्हें लेग साइड के उनके विकेट और उस पहले कैच के लिये उन्हें (साहा) पार्टी देनी चाहिए. मुझे लगता है कि वे दो विकेट असल में ऋद्धि भाई के विकेट थे.’’
उमेश यादव
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साहा ने पूरे मैच में बेहतरीन विकेटकीपिंग की. साउथ अफ्रीका की पहली पारी में तीसरे दिन उन्होंने थेनिस डि ब्रूएन का पहलीो स्लिप में बेहतरीन कैच लिया, जबकि चौथे दिन साहा ने उमेश की गेंदों पर लेग साइड में दो शानदार कैच लेकर डि ब्रूएन और वर्नोन फिलैंडर को आउट किया.

इतना ही नहीं फाफ डु प्लेसि का भी कमाल का कैच लेकर उन्होंने महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़ा. उमेश ने साहा को सुपरमैन बताते हुए कहा कि जब साहा विकेट के पीछे हो तो वो खराब गेंद को भी पकड़ लेते हैं.

‘‘उनके पंख हैं या नहीं ये तो नहीं पता, लेकिन वो सुपरमैन हैं. जब आप लेग स्टंप के बाद गेंद पिच कराते हो तो आपको लगता है कि यह बाउंड्री चली जाएगी लेकिन अगर कैच लेने की थोड़ी भी संभावना होती है तो हम जानते हैं कि वह ले लेगा.’’
उमेश यादव

उमेश यादव के अलावा भारत के बाकी तीनों गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. आर अश्विन ने इस मैच में 6 विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए. पिछले मैच के हीरो मोहम्मद शमी को भी 3 सफलताएं मिलीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो मौका मिले, उसे भुनाना होगा

दिसंबर 2018 के बाद पहली बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने उमेश यादव ने मौके का पूरा फायदा उठाया और अपने चयन को सही ठहराया. हालांकि उमेश ने माना कि टीम में प्रतिस्पर्धा के कारण उन्हें हर मौके के लिए तैयार रहना होगा.

“टीम में अच्छी प्रतिस्पर्धा है और मुझे पता है कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मुझे इसे भुनाना होगा. घर में पिछली बार हैदराबाद में 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैंने 10 विकेट लिए थे. मैं भारत में गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त था.”
उमेश यादव

इसके साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यह भारत की घर में लगातार 11वीं सीरीज जीत है. यह एक विश्व रिकॉर्ड है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम इससे पहले 10-10 जीत का रिकॉर्ड था.

इस जीत ने भारत को टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान पर बरकरार रखा है. भारत को इस मैच से कुल 40 प्वाइंट्स मिले और अब उसके खाते में 200 प्वाइंट्स हो गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×