ADVERTISEMENTREMOVE AD

Umran Malik नहीं 'Fastest Delivery Award' का मालिक कहिए! 14 मैचों में 14 अवॉर्ड

IPL 2022: Umran Malik ने 14 'Fastest Delivery' से 14 लाख रुपये कमाए. 1 मैच में सबसे तेज गेंद का 1 लाख रुपया मिलता है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मैच किसी भी टीम का हो, खिलाडी कोई भी हो, उमरान को कोई फर्क नहीं पड़ता. दो टीमों के 22 में से 21 खिलाड़ी एक तरफ और उमरान की रफ्तार दूसरी तरफ. ये कहानी रही है, 'जम्मू एक्सप्रेस' यानी उमरान मलिक (Umran Malik) की IPL 2022 में. उमरान जब भी मैदान पर उतरे तो न तो विरोधी टीम का, न ही अपनी टीम (SRH) का कोई गेंदबाज उनकी रफ्तार के बराबर पहुंच पाया. उमरान ने अपने हर मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने का अवॉर्ड हासिल किया.

उमरान ने 14 मैच में 14 'Fastest Delivery Award' पाकर 14 लाख रुपये बटोर लिए. 1 मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने का 1 लाख रुपया मिलता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद भी उमरान के नाम

टूर्नामेंट में उनकी सबसे तेज डिलीवरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आई, जब उन्होंने 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. ये इस सीजन की सबसे तेज गेंद तो है ही साथ ही आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद भी है.

टूर्नामेंट की 5 सबसे तेज गेंदें (kmph में)

  • उमरान मलिक (SRH)- 157

  • उमरान मलिक (SRH)- 155.6

  • उमरान मलिक (SRH)- 154.8

  • उमरान मलिक (SRH)- 154

  • उमरान मलिक (SRH)- 154

उमरान के बाद सबसे ज्यादा 'फास्टेस्ट डिलीवरी अवॉर्ड' जीतने वाले खिलाड़ी गुजरात के लॉकी फर्ग्यूसन हैं. उन्होंने 12 मैच खेले जिसमें से 8 में सबसे तेज गेंद फेंकी है.

0
उमरान ने अपने आईपीएल 2022 के सफर को अच्छी यादों के साथ खत्म किया. उन्होंने सीजन में 14 मैचों में 20.18 की औसत से कुल 22 विकेट लिए.

यहां देखें SRH के प्रत्येक मैच में उमरान की सबसे तेज डिलीवरी.

  • RR vs SRH- 150 kmph

  • LSG vs SRH- 152.4 kmph

  • CSK vs SRH- 153.1 kmph

  • GT vs SRH- 153.3 kmph

  • KKR vs SRH- 150.1 kmph

  • PBKS vs SRH- 152.6 kmph

  • RCB vs SRH- 151.1 kmph

  • GT vs SRH- 152.9 kmph

  • CSK vs SRH- 154 kmph

  • DC vs SRH- 157 kmph

  • RCB vs SRH- 150.2 kmph

  • KKR vs SRH- 152.2 kmph

  • MI vs SRH- 154.8 kmph

  • PBKS vs SRH- 153.5 kmph

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, उमरान को जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी T20I श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. दिलचस्प बात ये है कि परवेज रसूल के बाद भारत के लिए खेलने वाले उमरान जम्मू-कश्मीर के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×