ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश रैना के चाचा के बाद भाई की भी मौत, पंजाब सरकार से मांगी मदद

बता दें कि कुछ दिन पहले ही रैना के रिश्तेदार के घर हमला हुआ था,

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL छोड़कर देश लौटे क्रिकेटर सुरैश रैना ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्तेदार पर हुए हमले को लेकर सीएम अमरिंदर सिंह से गुहार लगाई है. 19 अगस्त को पठानकोट में रैना की बुआ के घर हमला हुआ था, जिसमें उनके फूफा जी की मौत हो गई थी. वहीं परिवार के दूसरे सदस्य भी घायल हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरेश रैना ने ट्विटर पर लिखा है-

मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ, वह काफी भयानक था. मेरे फूफा की हत्या कर दी गई. मेरी बुआ और मेरे दोनों चचेरे भाइयों को गंभीर चोटें आईं. मेरा चचेरा भाई भी बीती रात जिंदगी की जंग हार गया. मेरी बुआ अभी भी बहुत क्रिटिकल हैं और लाइफ सपोर्ट पर है.’

रैना ने 2 ट्टीट कर पंजाब सरकार से पूछा है कि हम लोग अभी तक ये नहीं जान पाए कि उस रात क्या हुआ था और किसने इस घटना को अंजाम दिया था. पंजाब पुलिस इस मामले पर ध्यान दे. हम ये जानना चाहते हैं कि आखिर इस जघन्य अपराध को किसने अंजाम दिया.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही रैना के रिश्तेदार के घर हमला हुआ था, इसी बीच रैना भी यूएई से IPL मैच बीच में छोड़कर लौट आए थे, उनके लौटने की कई वजहें बताई जा रही थीं, जिसमें एक वजह ये भी बताई गई थी. बताया गया था कि उनके फूफा की पंजाब के पठानकोट में हत्या हो गई थी. जिसके बाद वो आईपीएल छोड़कर वापस भारत लौट आए.

ये भी पढ़ें- सुरेश रैना के रिश्तेदार की बदमाशों ने की हत्या, पठानकोट की घटना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×