ADVERTISEMENTREMOVE AD

WPL 2023: आज मुंबई इंडियंस-यूपी वॉरियर्स का मुकाबला, किन सितारों पर हैं निगाहें?

UPW vs MI WPL 2023: यूपी वारियर्स की कमान एलिसा हीली के हाथों में होगी तो मुंबई इंडियंस को हरमनप्रीत संभालेंगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वीमेन्स प्रीमियर लीग (WPL 2023) में रविवार, 12 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस (UP Warriors Vs Mumbai Indians) महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगी. एक तरफ यूपी वारियर्स की कमान एलिसा हीली के हाथों में होगी तो दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस को हरमनप्रीत कौर संभालती हुई नजर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं. वहीं यूपी की टीम ने 3 में से 2 मैच जीते हैं. आइए बताते हैं कि मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच खेले जाने वाला मैच कब-कहां देख सकते हैं.

कब और कहां खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला?

मुकाबला- यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस, WPL 10वां मैच

दिन और समय- 12 मार्च, शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

जगह- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

कोई चोटिल तो नहीं

मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीम में कोई चोटिल नहीं है. दोनों टीमें बिना बदलाव के साथ ही आज के मैच में उतर सकती हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, अमनजोत कौर, इस्सी वोंग, सायका इशाक, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, अमेलिया केर और नताली साइवर.

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, किरण नवगिरे, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, देविका वैद्य और श्वेता सहरावत

कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण?

मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर देखा सकते हैं. इसके अलावा जियो सिनेमा (Jio Cenema) पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

कैसी रहेगी ब्रेबोर्न की पिच?

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रास आएगी. क्योंकि ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है और आमतौर पर बल्लेबाजों की मददगार रहती है. समय-समय पर पिच पर धीमी गति से टर्न भी मिलता है. बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगा सकते हैं. बता दें कि इसी ग्राउंड पर महिला प्रीमियर लीग का फाइनल भी खेला जाना है.

जानें अब तक कैसा रहा इन टीमों का प्रदर्शन?

मुंबई इंडियंस अब तक डब्ल्यूपीएल में सभी मैच जीतने वाली टीम रही है. हेले मैथ्यूज और नताली साइवर ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं इन टीमों का सामना मजबूत यूपी वारियर्स से है जिसने अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं.

0

किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें?

एलिसा हीली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 47 गेंदों में 96 रनों की पारी खेलकर आखिरकार WPL में शानदार फॉर्म हासिल कर लिया है. हीली ने तीन मैचों में 176.39 की स्ट्राइक रेट से 127 रन बनाए हैं और उनका प्रदर्शन काफी अच्छा है.

हरमनप्रीत कौर ने भी दो पारियों में 200 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं.

हेले मैथ्यूज डब्ल्यूपीएल में टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 156 रन बनाए और छह विकेट लिए हैं. मैथ्यूज का बल्लेबाजी और गेंदबाजी का स्ट्राइक रेट क्रमशः 156 और 9 है.

सोफी एक्लेस्टोन WPL में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं, जिन्होंने 11.29 की औसत से सात विकेट लिए हैं. 

ताहलिया मैकग्राथ ने WPL में अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने वारियर्स के लिए दो पारियों में 90 रन बनाए हैं. मैकग्राथ का स्ट्राइक रेट 176.47 है.

नताली साइवर दुनिया के टॉप ऑलराउंडर में से एक हैं और उन्होंने डब्ल्यूपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया. साइवर के तीन मैचों में 153.03 के स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं. इसके अलावा साइवर के नाम पर तीन विकेट हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×