टीम इंडिया के पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) जल्द ही एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाले हैं. कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. विराट अपना ऐतिहासिक 100वां टेस्ट शुक्रवार से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट में श्रींलका के खिलाफ खेलेंगे. कोहली का मानना है कि उन्हें कभी पता नहीं था कि वह भारत के लिए 100वां टेस्ट खेलेंगे.
कोहली ने बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में कहा,ईमानदारी से कहूं तो मैंने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट खेल पाऊंगा. यह बहुत ही लंबा सफर रहा है.
कोहली ने वीडियो में आगे बताया कि मैं पहले छोटी पारियां खेलता था,मगर बड़ी पारियां खेलने का आइडिया मुझे 7वीं और 8वीं क्लास से आया. मैं हमेशा अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करता हूं. यही चीजें होती हैं, जो आपको बहुत कुछ सिखाती हैं. यही आपका रियल टेस्ट भी होता है. टेस्ट में अनुभव काफी मायने रखता है
विराट कोहली के लिए मोहाली टेस्ट को खास बनाना चाहता हूं: रोहित शर्मा
वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट को सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यादगार बनाना चाहती है.
रोहित ने कहा, " विराट के लिए एक बिल्कुल शानदार यात्रा रही है. जब से उन्होंने डेब्यू किया और अब तक अपना 100वां मैच खेलने के लिए एक लंबा सफर तय किया है, यह एक लंबी और अद्भुत यात्रा रही है. उन्होंने इस विशेष प्रारूप में बहुत अच्छा किया है, जिसमें टीम भी आगे बढ़ रही है."
शुक्रवार को कोहली सौ टेस्ट में खेलने की उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय और विश्व के 71वें टेस्ट क्रिकेटर बन जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)