किंग कोहली (Virat Kohli) आने वाले 4-8 मार्च को पंजाब के मोहाली स्टेडियम (Mohali cricket Stadium) में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. विराट कोहली भारत की तरफ से 12वें खिलाड़ी हैं जो 100 टेस्ट खेलने का मुकाम हासिल करेंगे. उनके 100वें टेस्ट को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और अब तो बीसीसीआई (BCCI) ने 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में जाने की भी इजाजत दे दी है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा थी कि विराट के 100वें टेस्ट में दर्शक तो होने ही चाहिए. सुनील गावस्कर ने भी इसको लेकर बात की थी. बहरहाल अब करीब 13 हजार दर्शक मोहाली के क्रिकेट ग्राउंड में लिविंग लीजेंड विराट कोहली को इतिहास बनाते हुए देख सकेंगे.
विराट कोहली से पहले भारत के 11 खिलाड़ी 100 टेस्ट खेल चुके हैं. विराट कोहली कितने बड़े खिलाड़ियों के क्लब में शामिल होने वाले हैं इस बात का अंदाजा ऐसे ही लगा लीजिए कि 125 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या वाले देश में, जहां क्रिकेट लगभग हर दूसरा आदमी खेलता है वहां वो ये हासिल करने वाले केवल 12वें खिलाड़ी हैं.
टेस्ट में कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड
100वें टेस्ट में कोहली बना सकते हैं कई रिक़ॉर्ड
8000 रन पूरे कर सकते हैं
विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट में कई रिकॉर्ड बना सकते हैं. कोहली टेस्ट मैचों में 8000 इंटरनेशनल रन पूरे करने से 38 रन दूर हैं.
शतक लगाया तो बनेंगे दो रिकॉर्ड
अगर विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाते हैं तो अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले वो पहले भारतीय होंगे. इसके अलावा शतक के साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान के 71 इंटरनेशनल शतकों की बराबरी भी कर लेंगे.
दुनिया में अब तक दो बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया है. रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे. उनके अलावा इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे ने 1968 में अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया था.
100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 329 इनिंग में 33 बार नॉट आउट रहते हुए 15921 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 6 दोहरे शतक, 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 248 रहा और टेस्ट करियर में 53.79 का एवरेज.
राहुल द्रविड़ (164 टेस्ट)
दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 13288 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 52.3 का एवरेज रहा, राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 270 रहा है.
वीवीएस लक्ष्मण (134 टेस्ट)
कलाई के जादूगर वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैच खेलते हुए 46 की एवरेज से 8781 रन बनाए हैं. लक्षमण ने अपने टेस्ट करियर में 17 शतक और 56 अर्ध शतक लगाए हैं. लक्ष्मण का सर्वाधिक स्कोर 281 है.
अनिल कुंबले (132 टेस्ट)
लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 619 विकेट लिए हैं. उन्होंने 35 बार एक इनिंग में 5 विकेट लिए हैं और 74 रन देकर 10 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है.
कपिल देव (131 टेस्ट)
भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले महान ऑलराउंडर कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 5248 रन बनाए हैं और 8 शतक, 27 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने इस दौरान 434 विकेट लिए हैं. कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 23 बार 5 विकेट लिए हैं. 83 रन देकर 9 विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है. 163 उनका सर्वाधिक स्कोर है.
सुनील गावस्कर (125 टेस्ट)
महान ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले हैं. सुनील गावस्कर ने 10122 रन बनाए हैं और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. सुनील गावस्कर का करियर एवरेज 51.1 रहा है और उनका सर्वाधिक स्कोर 236 है.
दिलीप वेंगसरकर (116 टेस्ट)
दिलीप वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6868 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में 17 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. दिलीप वेंगसरकर का 42.1 एवरेज रहा है और उनका सर्वाधिक स्कोर 166 है.
सौरव गांगुली (113 टेस्ट)
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए हैं. 42.2 की एवरेज के साथ सौरव गांगूली ने ये रन बनाए हैं. सौरव गांगूली ने अपने टेस्ट करियर में 16 शतक लगाए हैं और 35 अर्धशतक भी उनके नाम पर हैं. सौरव गांगूली का बेस्ट स्कोर 239 है.
इशांत शर्मा (105 टेस्ट)
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 मैचों में 311 विकेट लिए हैं. उन्होंने 11 बार 5 विकेट लिए हैं और 74 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट परफॉर्मैंस है.
वीरेंद्र सहवाग (104 टेस्ट)
मुल्तान का सुल्तान के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 49.3 की एवरेज के साथ 8586 रन बनाए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 23 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 319 है.
हरभजन सिंह (103 टेस्ट)
टर्बनेटर के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं औऱ उन्होंने 417 विकेट लिए हैं. हरभजन सिंह ने 25 बार 5 विकेट लिए हैं. और 84 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट ब़ॉलिंग फिगर है.
कोहली के टेस्ट करियर के पांच बड़े रिकॉर्ड
कप्तान के रूप में विराट कोहली ने 20 शतक लगाए हैं जो दक्षिण अफ्रीका ग्रीम स्मिथ (25) के बाद सबसे ज्यादा हैं.
टेस्ट करियर में विराट कोहली ने 27 शतक लगाए हैं. जो इस वक्त क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा हैं उनके बराबर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं.
विराट कोहली ने टीम इंडिया को घर पर 24 टेस्ट मैच जिताए हैं.
कोहली के नाम भारतीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक टेस्ट जीत का रिकॉर्ड भी है. कोहली की अगुवाई में भारत ने 68 में से 40 मैच जीते हैं.
विराट कोहली अपने पदार्पण टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. विराट के अलावा केवल ग्रेग चैपल ने अपने पदार्पण टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)