भारत- श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 4 मार्च से पंजाब के मोहाली (Mohali Test ) में शुरू हो गया. ये टेस्ट खास इसलिए है क्योंकि ये भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का 100वां टेस्ट है. विराट इस मुकाम पर पहुंचने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं. विराट ने इस यादगार मैच की पहली पारी में 45 रन बनाए.
लेकिन अब एक ट्वीट सामने आया है जिसमें मैच से 9 घंटे पहले ही बता दिया गया था कि विराट पहली पारी में कितना स्कोर बनाएंगे और कौन उनका विकेट लेगा.
क्या लिखा था ट्वीट में
टेस्ट मैच से लगभग नौ घंटे पहले पोस्ट किए गए इस ट्वीट में लिखा था कि
"कोहली अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं बनाएंगे. 4 शानदार कवर ड्राइव के साथ 45 (100) स्कोर करेंगे और फिर एम्बुलडेनिया उनके स्टंप्स बिखेर देगा. इसके बाद वह चौंकने का नाटक करेंगे और निराशा में अपना सिर हिलाएंगे.
इस ट्वीट की 2 बातें सही साबित हुई. विराट ने 45 रन बनाए और एम्बुलडेनिया ने उनको बोल्ड करके आउट किया.
इससे पहले दिन में, रोहित शर्मा ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में टॉस जीता. भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना. विराट कोहली 45 रन पर आउट जरूर हो गए लेकिन उन्होंने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 8,000 रन पूरे कर लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)