ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup: विराट ने सिर झुकाकर किया सलाम, SKY बोले-दिल छू लिया, वीडियो वायरल

Asia Cup 2022: Suryakumar Yadav और Virat Kohli ने हांगकांग के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में बुधवार को भारतीय टीम ने हांगकांग के खिलाफ 40 रनों से जीत दर्ज की. इसी जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस मैच में भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे. उन्होंने गजब की तूफानी पारी खेली.

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी सूर्या की पारी के कायल हो गए. उन्होंने पारी खत्म होने के बाद सर झुकाकर सूर्या को सलाम किया. सूर्या के अलावा विराट कोहली ने भी मैच में अर्धशतकीय पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्ल्लेबजी करने उतरी. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. 31 के स्कोर पर रोहित 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद विराट कोहली मैदान पर आए, विराट और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 8.1 ओवर में 56 रनों की साझेदारी की. 92 के स्कोर पर केएल 39 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए.

सूर्यकुमार की तूफानी पारी

सूर्यकुमार यादव जब बल्लेबाजी करने उतरे उस वक्त भारतीय टीम 7.2 के रन रेट से रन बना रही थी. सूर्या ने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने शुरू कर दिए. उन्होंने 26 गेंदों में 261 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 68 रन बनाए. सूर्या ने इस पारी के दौरान छह छक्के और छह चौके लगाए. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में चार चक्के और एक डबल की मदद से 26 रन बटोरे.

सूर्या के अलावा विराट कोहली भी इस मैच में अपनी लय में वापसी करते दिखे. विराट ने 44 गेंदों में नाबाद 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

सूर्या के सामने किंग कोहली झुके

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ 7 ओवर में 98 रनों की साझेदारी की. इन दोनों बल्लेबाजों की मदद से ही टीम 192 के स्कोर तक पहुंच पाई.

0

सूर्या की पारी से विराट इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने पारी समाप्त होने के बाद सूर्य को झुककर सलाम किया. सोशल मीडिया पर कोहली का यह अंदाज काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

सूर्या ने विराट के जेस्चर को दिल छू लेने वाला बताया

विराट कोहली का सूर्या को सिर झुकाकर सलाम करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. प्रेस कांफ्रेस के दौरान सूर्या से इस बारे में सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा,

"यह एक दिल को छू लेने वाला जेस्चर था. मैं सोच रहा था कि विराट आगे क्यों नहीं चल रहे, फिर मुझे समझ आया कि वो मेरा इंतजार कर रहे हैं तो मैंने उन्हें साथ चलने के लिए कहा.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×