ADVERTISEMENTREMOVE AD

“इस स्टेडियम में मांगा था ऑटोग्राफ, सोचा न था मिलेगा ऐसा सम्मान”

अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली स्टैंड का उद्धाटन किया गया

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के प्रसिद्ध फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को एक नई पहचान मिल गई. कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रख दिया गया. इसके साथ ही अरुण जेटली स्टेडियम के एक स्टैंड को विराट कोहली का नाम दिया गया है.

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए एक कार्यक्रम में विराट कोहली स्टैंड का अनावरण हुआ. इस दौरान मौजूद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि इतना बड़ा सम्मान उन्हें मिलेगा.

दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ भी मौजूद थे. साथ ही कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और परिवार सहित वहां मौजूद थे.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह ने कोहली के नाम पर बने स्टैंड का उद्घाटन किया.

इस दौरान विराट ने कहा कि पैवेलियन का नाम उनके नाम पर रखा जाना उनके लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है क्योंकि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें कभी इतना बड़ा सम्मान मिलेगा.

“इतने बड़े स्तर पर मुझे सम्मानित किया जाएगा, मैंने सोचा नहीं था. मैं रजत शर्मा, भारतीय टीम, दिल्ली की पुरानी और नई टीमों, बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मेरे बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को शुक्रिया अदा करता हूं. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुझे यह सम्मान मिलेगा.”
विराट कोहली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि वो एक बार छोटे में इसी स्टेडियम में मैच देखने आए थे और खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ लेने की कोशिश कर रहे थे.

“मुझे याद है कि 2000-01 के आस-पास इसी स्टेडियम में एक मैच हो रहा था और मैं अपने भाई के साथ मैच देखने गया था. उस वक्त जवागल श्रीनाथ बाउंड्री पर खड़े थे और मैं ऑटोग्राफ लेने की कोशिश कर रहा था. वक्त इतनी जल्दी बदल गया. सोचा भी नहीं था कि ऐसा सम्मान मिलेगा.”
विराट कोहली

कोहली ने अरुण जेटली को भी याद किया और कहा, "जेटली जी का भी शुक्रिया. दुनिया उन्हें नेता के तौर पर जानती है लेकिन मैं उन्हें एक बेहतर इंसान के तौर पर जानता हूं. जब मेरे पिता का देहांत हुआ था तब उन्होंने मेरे घर पर आकर मुझे सुहानुभूति दी थी. मेरा और उनका कनेक्शन अलग था. उनके लिए आयोजित किए गए सम्मान समारोह में मुझे यह सम्मान मिला यह मेरे लिए और अच्छी बात है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×