ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट का ‘चीकू’ को जज्बाती खत-पापा से प्यार करो,परांठे का स्वाद लो

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ भूटान के एक छोटे से गांव में बर्थडे मना रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली का आज जन्मदिन हैं. 31 साल के विराट ने इस खास मौके पर खुद को चिट्ठी लिखी है. विराट ने ये लेटर 15 साल के विराट यानी चीकू को लिखी है. विराट का लेटर काफी इमोशनल और लोगों को प्रेरणा देने वाला है. इस लेटर में विराट ने अपने पिता के साथ अपने रिश्ते का भी जिक्र किया है, तो वहीं अपनी कामयाबी के बारे में भी बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट ने लेटर की शुरुआत में खुद को बर्थडे की बधाई देते हुए लिखा है-

हाय चीकू, हैप्पी बर्थडे.  मुझे पता है, मेरे भविष्य को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे, लेकिन मुझे माफ करना, मैं उनमें से कई सवालों का जवाब नहीं दे पाऊंगा, क्योंकि मैं नहीं जानता कि आगे कौन से प्यारे सरप्राइज हैं, हर चैलेंज रोमांचक होता है और निराशा कुछ सीखने का मौका देती है. आपको आज इस बात का अहसास नहीं होगा, लेकिन यह सफर से ज्यादा मंजिल पर जाने के बारे में है और यह सफर सुपर है.

विराट में इस लेटर में अपने पापा का जिक्र करते हुए कई इमोशनल बातें कही हैं.

मैं जानता हूं, तुम उन जूतों के बारे में सोच रहे हो, जो तुम्हे पापा ने नहीं दिलाए, लेकिन ये जूते उसके सामने कुछ नहीं है, जब सुबह पापा ने तुम्हे गले लगाया और जब उन्होंने तुम्हारी लंबाई पर जोक सुनाया. मैं जानता हूं कि कई बार वो तुम पर सख्त भी हुए, लेकिन वो भी तुम्हारी भलाई के लिए. अंत में सिर्फ अपने दिल की सुनो. अपने सपनों के पीछे भागो, दयालु बनो और बता दो कि बड़े सपने किस तरह बदलाव लाते हैं. और उन पराठों को खाओ! आने वाले कुछ सालों में वह लग्जरी बन जाएंगे.

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भूटान के एक छोटे से गांव में बर्थडे मना रहे हैं. उन्होंने अनुष्का के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो अनुष्का के साथ बैठकर नाश्ता करते नजर आ रहे हैं.

अनुष्का शर्मा से सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो कभी भूटान के बाजार में नजर आ रही हैं, तो कभी वो वहां के लोकल लोगों के साथ चाय पीती हुई दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें- अनुष्का के साथ भूटान के इस गांव में बर्थडे मना रहे हैं विराट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×