ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- हम चाहते थे कि अनिल कुंबले कोच बने रहेंं

विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेद दुर्भाग्यपूण था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

BCCI की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य और पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शुक्रवार को कहा कि उनकी समिति चाहती थी कि अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच बने रहें, लेकिन पिछले साल कप्तान विराट कोहली से मतभेद के बाद वो पद पर बने रहना नहीं चाहते थे.

पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हुई घटनाओं को याद करते हुए लक्ष्मण ने कहा कि उस एपिसोड ने सब कुछ बिगाड़ दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद से हटना उनका फैसला था

वीवीएस ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोहली ने सीमा पार की है. क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को लगता था कि कुंबले को पद पर बने रहना चाहिए था, लेकिन अनिल कुंबले को लगा कि पद छोड़ना ही सही फैसला है. इस मामले से सब कुछ बिगाड़कर रख दिया था.’’

क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी में लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली थे, जिन्होंने 2016 में कुंबले को कोच चुना था.

कुंबले और कोहली के बीच मतभेद सार्वजनिक होने के बाद कुंबले ने पद से इस्तीफा दे दिया था.
0

सलाहकार समिति शादी की सलाह देने नहीं, बेहतर खिलाड़ी चुनने के लिए

लक्ष्मण ने कहा,‘‘मुझे यह खराब लगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान वह गलत कारणों से सुर्खियों में था. सीएसी अनिल को पद पर बने रहते देखना चाहती थी, लेकिन पूरा प्रकरण दुर्भाग्यपूर्ण था.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा लोगों से कहता हूं कि क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी शादी सलाहकार नहीं है. हमारा काम सर्वश्रेष्ठ को चुनना है. हमने विस्तृत प्रक्रिया से यह किया लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि विराट कोहली ओर अनिल कुंबले मिलकर काम नहीं कर सके.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×