ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ने का फाइनल मौका! कामयाब होंगे रूट?

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 26 रन से चूक गए. लेकिन अब फाइनल मैच में इंग्लैंड के जो रूट के पास मौका है सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ने का.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. तब से अब तक एक टूर्नामेंट में कोई खिलाड़ी इससे ज्यादा रन नहीं बना पाया है. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप में खेलने तक रोहित शर्मा से ये टारगेट पार करने की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि रोहित 648 रनों के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप 2019 में टॉप बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा (भारत)- 648 रन
  • डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 647 रन
  • शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 606 रन
  • केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 576 रन
  • जो रूट (इंग्लैंड)- 549 रन

जो रूट तोड़ पाएंगे सचिन का ये रिकॉर्ड?

2019 वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इंग्लैंड के जो रूट 549 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. रूट सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने से 125 रन दूर हैं. इस वर्ल्ड कप में दो शतक लगा चुके रूट के लिए ये टारगेट कोई मुश्किल नहीं है. अब देखना ये होगा कि क्या रूट वर्ल्ड रिकॉर्ड बना पाते हैं या सचिन के नाम ही बरकरार रहेगा.

केन विलियमसन रिकॉर्ड बनाने से चूक गए

जो रूट के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद थी. लेकिन फाइनल में सिर्फ 30 रन पर ही केन पवेलियन लौट गए. उन्हें ये रिकॉर्ड बनाने के लिए 96 रन की दरकार थी.

0

रोहित नहीं तोड़ सके सचिन का रिकॉर्ड

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे
रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
(फोटो: AP)

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जिस तरह की फॉर्म में थे, उससे लगा था कि वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड तोड़ देंगे. सचिन ने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. रोहित जब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उतरे तो वह सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से 27 रन दूर थे. सेमीफाइनल में रोहित सिर्फ एक रन ही बना सके और 26 रन से सचिन का रिकार्ड तोड़ने से चूक गए.

रोहित ने हालांकि इस वर्ल्ड कप में कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने पांच शतक लगाए हैं. इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ा जिनके नाम एक वर्ल्ड कप में चार शतक का रिकॉर्ड था. रोहित हालांकि एक मामले में सचिन की बराबरी जरूर कर ले गए. सचिन के नाम छह वर्ल्ड कप में छह शतक हैं.

रोहित ने इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122, पाकिस्तान के खिलाफ 140, इंग्लैंड के खिलाफ 102, बांग्लादेश के खिलाफ 104 और श्रीलंका के खिलाफ 103 रन की पारी खेली थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×