भारत U-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है. टीम ने न्यूजीलैंड (Newzealand) को 8 विकेट से हरा दिया. शैफाली वर्मा की अगुवाई वाली टीम ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के अपने ग्रुप के अंतिम मैच बड़े अंतर से जीतने के बाद सेमीफाइनल सीट को लॉक कर दिया था. दूसरी तरफ घरेलू सर्किट में खेलने के दौरान कप्तान सोफी डिवाइन के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अभियान से पहले एक बड़ा झटका लगा है.
श्वेता शेरावत ने 39 गेंदों में शानदार अर्धशतक जड़ा, जिसमें उनके आठ छक्कों ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
पहली पारी में स्पिनरों द्वारा न्यूजीलैंड को बांधे रखने के बाद भारत के बल्लेबाजों ने फाइनल में अपनी टीम को पहुंचाने के लिए मात्र 86 गेंदों का ही सहारा लिया.
मन्नत कश्यप (1/21) और तीता साधु (1/17) के रूप में मैदान पर उतरने के भारत के फैसले ने पहले तीन ओवरों के अंदर ही न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों को बाहर कर दिया.
5/2 पर आकर, कीवी कीपर इजी गेज (22 में से 26) ने जवाबी हमला किया, जिससे न्यूजीलैंड की पारी आगे बढ़ गई.
भारत के सलामी बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की कुछ ढीली गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए 3.2 ओवर में 33 रन बनाकर तेज शुरुआत की.
श्वेता शेरावत के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड पर आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है. टीम इंडिया को 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करना पड़ा, जब उन्होंने 20 ओवरों में न्यूजीलैंड को 107/9 पर रोक दिया, जिसमें पार्शवी चोपड़ा ने तीन विकेट लिए.
इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम -
भारत महिला U19 टीम: शैफाली वर्मा (c), श्वेता सहरावत, ऋचा घोष (w), सौम्या तिवारी, गोंगाडी तृषा, हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव, हर्ले गाला, सोनिया मेंधिया, शबनम एमडी, फलक नाज, सोप्पाधंडी यशश्री
न्यूजीलैंड महिला U19: एना ब्राउनिंग, एम्मा मैकलियोड, जॉर्जिया प्लिमर, इसाबेला गेज़ (w), इज़ी शार्प (c), टैश वाकेलिन, केट इरविन, पैज लोगेनबर्ग, नताशा कोडायरे, अबीगैल हॉटन, केली नाइट, केट चैंडलर, ओलिविया एंडरसन, लुईसा कोटकैंप, एम्मा इरविनश्वेता शेरावत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)