विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम की अब तक की सबसे कठिन परीक्षा रविवार, 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के सामने हुई. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ये परीक्षा भी पास कर ली और इसी के साथ भारतीय टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई.
इस स्टोरी में आपको बताते हैं कि फिलहाल अंक तालिका (Points Table) में कौन सी टीम किस स्थान पर है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम 274 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और आधी टीम 191 रनों के स्कोर पर आउट हो गई थी, लेकिन विराट कोहली ने भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाकर ही दम लिया.
इस जीत से पहले भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी और न्यूजीलैंड पहले नंबर पर, लेकिन अब भारतीय टीम 5 मैचों में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है तो न्यूजीलैंड 5 मैचों में 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई. देखिए विश्व कप 2023 में मैच नंबर 21 के बाद की अंक तालिका.
3 मैच जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम प्वाइंट्ल टेबल में तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने अपने 4 में से अभी 2-2 ही मैच जीतकर चौथे-पांचवे नंबर पर हैं. इसके बाद नीचे की सभी टीमों ने एक-एक मैच ही जीते हैं. आज यानी 23 अक्टूबर को पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है. यदि पाकिस्तान ये मैच जीत जाता है तो वे ऑस्ट्रेलिया की जगह नंबर 4 पर आ जाएंगे.
मोजूदा अंक तालिका में सबसे आश्चर्यजनक प्रदर्शन इंग्लैंड का है. ये एक मजबूत टीम मानी जाती है, लेकिन शुरुआती 4 में से 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इसमें एक अफगानिस्तान के खिलाफ हार भी शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)