ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिद्धिमान साहा धमकी केस: आरोपी पत्रकार मजूमदार ने जांच समिति के सामने रखा पक्ष

Wriddhiman Saha के आरोपों पर मजूमदार ने कहा है कि व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से छेड़छाड़ की गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का पत्रकार विवाद मामले पीछा छूटता नजर नहीं आ रहा, बल्कि ये और जटिल होता जा रहा है.

एक पत्रकार से कथित तौर पर धमकी मिलने के मामले में बीसीसीआई ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था. साहा ने कमेटी के सामने गवाही दी और कहा कि उन्होंने उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान के बारे में कमेटी को सब कुछ बता दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साहा ने लिया बोरिया मजूमदाार का नाम

साहा ने क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल के सदस्य प्रभातेज सिंह भाटिया की समिति के सामने अपना बयान दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इसमें कथित तौर पर टॉक शो होस्ट बोरिया मजूमदार का नाम है. इसपर मजूमदार ने साहा पर व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जांच समिति के समक्ष गवाही देने के बाद साहा ने पत्रकारों से कहा,

''मैंने समिति को वह सब कुछ बता दिया है जो मैं जानता हूं. मैंने उनके साथ सारी जानकारी साझा की है. मैं अभी आपको ज्यादा कुछ नहीं बता सकता. बीसीसीआई ने मुझसे बाहर बैठक के बारे में बात नहीं करने को कहा है क्योंकि वे आपके सभी सवालों का जवाब देंगे.
रिद्धिमान साहा, क्रिकेटर, भारत

साहा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा- बोरिया

बोरिया मजूमदार ने एक्सप्रेस को बताया कि वह साहा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. उन्होंने कहा,

“मैं रिद्धिमान साहा पर मानहानि का मुकदमा दायर कर रहा हूं. उसने स्क्रीनशॉट से छेड़छाड़ और हेरफेर किया है. इससे पहले आज, मैंने बीसीसीआई को सभी विवरण भेज दिए हैं और मैंने बीसीसीआई में सभी को घटनाओं का पूरा क्रम ईमेल कर दिया है."
बोरिया मजूमदार

क्या था मामला?

बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते रिद्धिमान साहा को एक वरिष्ठ पत्रकार से कथित धमकी मिलने के मामले को देखने के लिए समिति का गठन किया था. साहा ने 19 फरवरी को एक ट्वीट पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा "भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद..एक तथाकथित 'सम्मानित' पत्रकार से मुझे ये सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता यहां चली गई है."

इसके बाद साहा ने एक स्कीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा था कि, "आपने फोन नहीं किया. मैं फिर कभी आपका साक्षात्कार नहीं करूंगा. मैं अपमान को सहजता से नहीं लेता और मुझे यह याद रहेगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके बाद से कई क्रिकेटर और पत्रकार साहा के समर्थन में अपना बयान दे चुके हैं और ये विवाद 19 फरवरी से जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×